आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का ट्विटर पर ताजा पोस्ट इस बात का सबूत है कि भारत एक फिल्मी देश है. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष, जो अक्सर ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स के साथ प्रेरक और मजेदार वीडियो शेयर करते हैं. वहीं, अब उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर नागालैंड के पुलिसकर्मियों के एक समूह की एक लोकप्रिय बॉलीवुड गीत ढाल गया दिन पर परेड की एक क्लिप शेयर की है.
45 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मियों को एक ग्रुप में ट्रेनिंग करते देखा जा सकता है. उन्हें प्रशिक्षित करने वाले अधिकारी को लोकप्रिय बॉलीवुड गीत को बहुत जोर से गाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें पुलिसकर्मी एक समूह में मार्च कर रहे हैं. ढल गया दिन...हो गई शाम...1970 के दशक की फिल्म हमजोली का एक लोकप्रिय गीत है. इस गाने को जीतेंद्र और लीना चंदावरकर पर फिल्माया गया था.
देखें Video:
Loved this. Clear evidence that we are a film-obsessed nation. It would certainly confuse the hell out of any enemy troops who would be trying to figure out if these were nationalistic lyrics… pic.twitter.com/dbDTeseiOy
— anand mahindra (@anandmahindra) July 8, 2021
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "यह बहुत अच्छा लगा. ये इस बात का स्पष्ट सबूत है कि हम एक फिल्मी देश हैं. यह निश्चित रूप से किसी भी दुश्मन सैनिकों के लिए नरक को भ्रमित करेगा, जो यह पता लगाने की कोशिश कर रहे होंगे कि क्या ये राष्ट्रवादी गीत था.” आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए इस गए वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि इससे पहले (16 जून को) वीडियो को केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "वीडियो: नागालैंड के पुलिसकर्मियों को 1970 के दशक के क्लासिक हिंदी गीत "ढल गया दिन .. #EkBharatSreshthaBharat #Northeast“
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं