
यदि आपके पास कुछ करने का जज्बा और टैलेंट (Talent) हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता. कुछ ऐसी ही कहानी गुजरात के 60 वर्षीय विष्णु पटेल (Vishnu Patel) की भी है. वह भले ही दिव्यांग हैं लेकिन उनके टैलेंट के बारे में आज कई लोग जानते हैं. दरअसल, विष्णु पटेल, बेकार के सामानों का इस्तेमाल कर बैटरी से चलने वाली बाइक बनाते हैं, जिससे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता. बता दें, गुजरात के सूरत में रहने वाले विष्णु बचपन से ही सुन नहीं सकते.
साल 2019 में विष्णु ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अब तक बैटरी से चलने वाली 7 बाइक बनाई हैं. इन सभी को उन्होंने वेस्ट मैटीरियल से बनाया था. शनिवार को विष्णु के एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था.
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को टैग कर दिया था, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए आनंद ने लिखा, ''शानदार कहानी''. मैं उस तक पहुंचने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि क्या मैं उसके काम में इंवेस्ट कर सकता हूं. इतना ही नहीं इस कहानी से मैं काफी प्रेरित हुआ हूं. हमारे देश में काफी सारा टैलेंट है, जो पहचान मिलने का इंतजार कर रहा है'.
Fabulous story. I'll reach out to him to see if I can invest in upgradations for his workshop. In fact he's inspired me to personally set aside ₹1 cr as an initial fund to invest in micro entrepreneurs like him in the country. So much talent & innovation waiting for recognition https://t.co/hM46jv264o
— anand mahindra (@anandmahindra) January 11, 2020
आनंद महिंद्रा ने छोटे उद्यमियों के लिए एक कोष स्थापित करने की घोषणा की और विष्णु पटेल के काम में निवेश करने की भी बात की. इस वजह से सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
You are great Sir that you spare your valuable time for such small entrepreneur.
— Neeraj (@neerajbahl4u) January 12, 2020
I just love such skilled hardworking persons... and kudos to philanthropists like Anand Sir who takes personal interest in helping out the deserving
— Charuhas (@charuhasmujumd1) January 11, 2020
आनंद महिंद्रा 2018 से ही स्टार्टअप्स की मदद करते आ रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी उन्होंने कई लोगों की मदद की है. इसके अलावा वह अक्सर ही इस तरह की कहानियों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते रहते हैं. वहीं विष्णु पटेल की बात करें तो उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि वह दिव्यांगों के लिए एक ऐसी बाइक बनाने चाहते हैं, जिसमें वो अपने परिवार के साथ आसानी से सफर कर सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं