उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर जुगाड़ से बने वीडियो शेयर करते हैं और जुगाड़ से नई-नई चीजें बनाने वाले लोगों की तारीफ भी करते हैं और उन्हें प्रेरित भी करते हैं. इस बार उन्होंने एक ठेले की तस्वीर शेयर की है. जिसपर लिखा है ओबेरॉय होटल (Oberoi Hotel). ठेले पर नीचे की ओर लिखा है, दिल्ली में हमारी कोई ब्रांच नहीं. इस ठेले की तस्वीर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा है- बड़ा सोचो.
तस्वीर में एक लक्जरी होटल समूह के नाम पर एक चाय की दुकान है. हालांकि तस्वीर से पता चलता है कि टी कॉर्नर का मालिक द ओबेरॉय ग्रुप (Oberoi Group) की सफलता से प्रेरित था, लेकिन यह स्पष्ट करता है कि सड़क के किनारे लगी इस दुकान की दिल्ली में कोई शाखा नहीं है. "नोट: दिल्ली में हमारी कोई शाखा नहीं है," स्टाल पर डिस्क्लेमर लिखा है.
महिंद्रा ने #Mondaymotivatuion के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बड़े सपने देखो."
Dream big….#MondayMotivation pic.twitter.com/rHKmq0Wynq
— anand mahindra (@anandmahindra) February 28, 2022
महिंद्रा के संदेश का उद्देश्य उनके ऑनलाइन परिवार को बड़े सपने देखने और फिर पूरी इच्छाशक्ति के साथ उसका पीछा करने के लिए प्रेरित करना था, लेकिन एक छोटी सी दिक्कत आ गई है. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इस ओर इशारा किया कि तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है.
Edited 😭😭😭😭😭 https://t.co/fr4rwfy5Af
— . (@single_soul1) February 28, 2022
एक यूजर ने कहा, कि उन्हें आश्चर्य है कि मिस्टर महिंद्रा हर हफ्ते ऐसी "हास्यपूर्ण तस्वीरें" कहां से लाते हैं.
I wonder how you can come up with humorous pics every week...
— Sagar Jain (@sagarjainmp) February 28, 2022
ऐसा लगता है कि ओरिजिनल फोटो पहली बार उदयपुर को समर्पित एक ब्लॉग में दिखाई दी थी. 2015 में पोस्ट किया गया, यह उदयपुर में स्थित एक चाय की दुकान की है और इसका नाम भैरूनाथ चाय स्टाल है. शहर की कई पेशकशों को समर्पित एक ब्लॉग के अनुसार, सड़क के किनारे का यह कियोस्क अच्छी चाय सर्व करता है. यह एक दशक से अधिक समय से चल रही है.
आनंद महिंद्रा की तस्वीर में, "भैरूनाथ" नाम को "ओबेरॉय होटल" में बदल दिया गया है. ऐसा लगता है कि "कोई शाखा नहीं" अस्वीकरण ने भी मूल पाठ को बदल दिया है, जिसमें लिखा है "भैरूनाथ चाय की दुकान, नशा केंद्र."
हाल ही में, मिस्टर महिंद्रा ने मुंबई और उसके आस-पास सूर्यास्त की तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक प्रवृत्ति को जन्म दिया. प्रवृत्ति तब शुरू हुई जब हर कोई जनवरी में बारिश के बाद मुंबई के शानदार साफ आसमान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही मिस्टर महिंद्रा ने अलीबाग में ली गई सूर्यास्त की एक तस्वीर शेयर की, उनकी टाइमलाइन लोगों द्वारा खींची गई तस्वीरों को शेयर करने से भर गई.
"कभी नहीं सोचा था लोग ऐसी प्रतिक्रिया देंगे" : फिल्म 'गहराइयां' पर NDTV से दीपिका पादुकोण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं