
Anand Mahindra And Coldplay Concert: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले ने भारत में अपने ग्लोबल टूर 'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर' से धमाका मचा दिया. बीते दिन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस समापन कॉन्सर्ट में कई बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स भी पहुंचे थे. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जानकर हैरानी होगी कि कोल्डप्ले के इस कॉन्सर्ट में 1.25 लाख लोगों ने दस्तक दी थी. बीते शनिवार को हुए इस कॉन्सर्ट की टिकट तक लोगों को नहीं मिल रही थी. वहीं, बिजनेस के साथ-साथ बाहरी दुनिया में शामिल होने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Shares Stunning Video Of Coldplay) भी इस इंटरनेशनल म्यूजिक कॉन्सर्ट से खूब प्रभावित हुए और अपने एक्स हैंडल पर इसकी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra And Coldplay Concert)
आनंद महिंद्रा ने बीती 26 जनवरी को अपने एक्स हैंडल पर इस कॉन्सर्ट की आंखों को चौंका देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'वो क्षण जब दुनिया को पता चला कि भारत लाइव मनोरंजन का नया क्षेत्र है, कोल्डप्ले, अहमदाबाद'. आनंद महिंद्रा ने कोल्डप्ले के भारत कॉन्सर्ट की जो आसमान से ली गई तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें हरे और लाल रंग की लाइटों से लबरेज दर्शकों का सैलाब दिख रहा है. कोल्डप्ले के भारत कॉन्सर्ट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं, कोल्डप्ले के भारत कॉन्सर्ट से आईं दर्शकों के रंगारंग की इन तस्वीरों को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. इन तस्वीरों पर उनके कमेंट्स में उनकी एक्साइटमेंट साफ झलक रही हैं.
तस्वीरें देख एक्साइटेड हुए लोग (Coldplay Concert in India)
कोल्डप्ले के भारत कॉन्सर्ट की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने लिखा है, 'अभी भारत में मीडिया और मनोरंजन देश का सबसे कम मूल्यांकित क्षेत्र है, आनंद जी, अच्छी कंपनियों में अच्छी हिस्सेदारी पाने का प्रयास करें, इस पोस्ट को बुकमार्क करें'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह अद्भुत लग रहा है, विश्वास ही नहीं हो रहा कि एक ही शहर में हमारे इतने सारे कोल्डप्ले प्रशंसक हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल क्योंकि हम अनौपचारिक रूप से दुनिया में सबसे बड़े अंग्रेजी बोलने वाले देश के लोग हैं और हमारी बढ़ती खरीदारी शक्ति और आय को देखते हुए और भी ऐसे कॉन्सर्ट होंगे'. चौथे यूजर ने लिखा, 'अहमदाबाद वैश्विक मंच पर चमक रहा है, यह लाइव कॉन्सर्ट भारत की तरक्की को दर्शाता है, इस वीडियो में अविश्वसनीय ऊर्जा है'.
यहां देखें पोस्ट
The moment when the world discovered that India is the new frontier of live entertainment…
— anand mahindra (@anandmahindra) January 26, 2025
Coldplay. Ahmedabadpic.twitter.com/gLjw6VRGo4
सांसद ने भी किया कमेंट (Coldplay Concert Photos Viral)
वहीं, शिव सेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी आनंद महिंद्रा के इस शानदार पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि, 'भारत तेजी से लाइव कॉन्सर्ट के लिए एक ग्लोबल सेंटर बन रहा है, जिसका श्रेय भारतीय शहरों में एक दशक तक कोई आतंकवादी हमला नहीं होने, जीएसटी सुधार, हमारी बढ़ती अंग्रेजी बोलने वाली आबादी और दूरदर्शिता को जाता है'. कोल्डप्ले ने सैटरडे शो को अपना 'अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट' माना है. बैंड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर भारत में कॉन्सर्ट का अनुभव साझा कर लिखा है, 'यह माइंड-ब्लोइंग था, धन्यवाद अहमदाबाद.'
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं