विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2020

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर की फोटो, अपने फॉलोअर्स से पूछा- इस तस्वीर को देखकर आपके दिमाग में क्या आता है?

भारत के मशहूर बिजनेसमैन में से एक आनंद महिंद्र (Anand Mahindra) ने हाल ही में अपने 7 लाख फॉलोअर्स के लिए अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक मजेदार सवाल के साथ एक फोटो ट्वीट किया है.  इस फोटो में एक बड़ा सा पत्थर दिख रहा है.

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर की फोटो, अपने फॉलोअर्स से पूछा- इस तस्वीर को देखकर आपके दिमाग में क्या आता है?
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर की फोटो.

भारत के मशहूर बिजनेसमैन में से एक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने हाल ही में अपने 7 लाख फॉलोअर्स के लिए  ट्विटर (Twitter) हैंडल पर फोटो के साथ एक सवाल ट्वीट किया है. इस फोटो में एक बड़ा सा पत्थर दिख रहा है और उस पत्थर के आसपास एक पतली सी पाइप जाती हुई दिख रही है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने फोटो में दिख रहे पत्थर और पाइप की तुलना 'रोरशैच इंकब्लोट' टेस्ट से की है. और फिर महिंद्रा ने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि इस फोटो को देखकर आपके दिमाग में सबसे पहले क्या ख्याल आता है? आपको बता दें कि महिंद्रा ने जो इंकबोल्ट टेस्ट का जिक्र किया है उसका मतलब होता है, इंसान की पर्सनालिटी प्रोफाइल का साइकोमेट्रिक टेस्ट.

आनंद महिंद्रा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे यह फोटो कैप्शन के साथ मिली थी. लेकिन मैंने उसे हटा कर शेयर किया है ताकि आप खुद से यह अनुमान लगाए कि आखिर में आपको इस फोटो में दिख क्या रहा है''. आपको बता दें कि इस फोटो को रविवार के दिन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. और अबतक इस फोटो पर 11 हजार से अधिक लाइक्स और 6 हजार से अधिक कमेंट आ चुके हैं. 

इस फोटो पर कई मजेदार कमेंट आ रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फोटो पर आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक कमेंट कर रहे हैं. एक्टर वीर दास ने इस फोटो के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, ''एनाकोंडा अपने घर से बाहर निकलने वाला है''. वहीं श्रुति शाह ने लिखा , ''इंडियन जुगाड़''.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: