Amit Shah Flies Kite: 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. एक तरफ पीएम मोदी ने मकर संक्रांति पर जनता को संबोधित किया तो वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में छत पर बीजेपी कार्यकर्ता के बीच जाकर पतंग उड़ाई और आसमान में खूब पेच लड़ाए. गृहमंत्री का मकर संक्रांति पर जमकर पतंग उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गृह मंत्री के आसपास पार्टी के कई कार्यकर्ता खड़े हैं और गृहमंत्री के चेहरे पर पेंच लड़ाने के अलग ही खुशी के भाव दिख रहे हैं.
गृहमंत्री ने जमकर लड़ाए पेंच
अमित शाह मकर संक्रांति के मौके पर गुरुकुल इलाके में स्थित शांतिनिकेतन पहुंचे, जहां उन्होंने पतंग उत्सव का जमकर लुत्फ उठाया. इस वीडियो में गृहमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे. साथ ही कई बीजेपी कार्यकर्ता भी पतंग उत्सव का त्योहार मना रहे थे. यहां उत्तरायण पतंग महोत्सव मनाया गया. यहां गृहमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गृहमंत्री को पूरे जोश में पतंगबाजी करते देखा गया. वहीं, अन्य छतों पर लोग इकट्ठा होकर पतंगबाजी का खेल देख रहे हैं.
देखें Video:
गृहमंत्री ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
वहीं, सुबह-सुबह सबसे पहले अमित शाह ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. गृहमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, मकर संक्रांति, भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति अटूट आस्था का त्योहार है, देशवासियों को एनर्जी, उन्नति और नई-नई दिशा के साथ इस पर्व की ढेरों शुभकामनाएं'. गौरतलब है कि अमित शाह 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यहां, अमित शाह दो से तीन दिनों में जिला-महानगर के नाम का एलान किए जाने की संभावना है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं