भारत में पूजा में और खाने में नारियल (Coconut) का काफी इस्तेमाल होता है. उसको तोड़कर मंदिर में चढ़ाया जाता है या फिर उसकी चटनी बनाई जाती है. नारियल से कई चीजें बनती हैं. अगर आप नारियल तोड़कर उसको खोल (Natural Coconut Shell) को फेकने जा रहे हैं तो उसको संभाल के रख लीजिए. क्योंकि अमेजन (Amazon) नारियल के खोल (Natural Coconut Shell) को 1200 से ज्यादा रुपये में बेच रहा है. जी हां, ये नारियल का खोल (Natural Coconut Shell) नकली नहीं बल्कि असली है जिसे फेक दिया जाता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon India) इसे बेच रहा है. भारतीय भी हैरान हैं कि नारियल के खोल को क्यों बेचा जा रहा है.
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने तोड़ी शादी, तलाक के बाद पत्नी बनेंगी दुनिया की 5वीं सबसे अमीर व्यक्ति
नारियल के खोल की कीमत तीन हजार तक दिखाई जा रही है, जिसे 1,289 रुपये में बेचा जा रहा है. अमेजन ने स्पष्ट किया है कि ये प्राकृतिक है. इस पर दरारें और निशान हो सकते हैं. ऐसे में इसे वापस नहीं लिया जाएगा और शिकायत नहीं कर सकेंगे. अमेजन ने EMI का ऑप्शन भी दिया है. इसे कई लोगों ने खरीदा है. जिसके बाद अमेजन का ये प्रोडक्ट भारत में काफी वायरल हो रहा है और लोग बिकने की वजह से काफी हैरान हैं. एक तरफ नारियल जहां 20 रुपये का आता है. उसी नारियल के खोल को 1300 रुपये में बेचा जा रहा है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए...
Amazon Great Indian Sale 2019: 20 जनवरी से सेल शुरू, कई प्रोडक्ट मिलेंगे सस्ते में
@amazon @AmazonHelp Can you check this seller who is selling #Natural Coconut Shell Cup for RS 1365? We buy coconut for 35 RS and in #Kerala we don't pay. How natural can this be than the one that we buy? # https://t.co/vpFCtAfcBM pic.twitter.com/IWuu3p5G8t
— Mathew Thomas (@matthuesp) January 15, 2019
wow. didnt know that the coconut shells cost this much. we normally use it to start a fire. kids use it to make mannappam. (idli like things made of sand) #mallu #coconut #shell #chiratta #amazon #Kerala #thenga #crazypricing https://t.co/LDbrBgKzG6 @amazonIN pic.twitter.com/iuzYB6CXis
— Harikrishnan Menon (@harikrishnanc) January 14, 2019
Dear @amazonIN, If u come to my house I will give u free coconut shell in loads! #Amazon #Bravo #MiddleClassWithModi pic.twitter.com/6R0iKF1Y5r
— Abimanyu Karthick (@abimanyukarthik) January 15, 2019
एक तरफ लोग मजाक उड़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग इस नारियल के खोल की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'नारियल का खोल, कई चीजों में काम आता है. इसकी शोरूम प्राइज 3 हजार है. मेरे दोस्त ने इसे 1300 रुपये में खरीदा है. अमेजन शानदार है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं