विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2019

Amazon 1300 रुपये में बेच रहा है नारियल का खोल, EMI का भी है ऑप्शन, भारतीय रह गए हैरान

मेजन (Amazon) नारियल के खोल (Natural Coconut Shell) को 1200 से ज्यादा रुपये में बेच रहा है. नारियल के खोल की कीमत तीन हजार तक दिखाई जा रही है.

Amazon 1300 रुपये में बेच रहा है नारियल का खोल, EMI का भी है ऑप्शन, भारतीय रह गए हैरान
Amazon 1300 रुपये में बेच रहा है नारियर का खोल.

भारत में पूजा में और खाने में नारियल (Coconut) का काफी इस्तेमाल होता है. उसको तोड़कर मंदिर में चढ़ाया जाता है या फिर उसकी चटनी बनाई जाती है. नारियल से कई चीजें बनती हैं. अगर आप नारियल तोड़कर उसको खोल (Natural Coconut Shell) को फेकने जा रहे हैं तो उसको संभाल के रख लीजिए. क्योंकि अमेजन (Amazon) नारियल के खोल (Natural Coconut Shell) को 1200 से ज्यादा रुपये में बेच रहा है. जी हां, ये नारियल का खोल (Natural Coconut Shell) नकली नहीं बल्कि असली है जिसे फेक दिया जाता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon India) इसे बेच रहा है. भारतीय भी हैरान हैं कि नारियल के खोल को क्यों बेचा जा रहा है. 

अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने तोड़ी शादी, तलाक के बाद पत्नी बनेंगी दुनिया की 5वीं सबसे अमीर व्यक्ति

नारियल के खोल की कीमत तीन हजार तक दिखाई जा रही है, जिसे 1,289 रुपये में बेचा जा रहा है. अमेजन ने स्पष्ट किया है कि ये प्राकृतिक है. इस पर दरारें और निशान हो सकते हैं. ऐसे में इसे वापस नहीं लिया जाएगा और शिकायत नहीं कर सकेंगे. अमेजन ने EMI का ऑप्शन भी दिया है. इसे कई लोगों ने खरीदा है. जिसके बाद अमेजन का ये प्रोडक्ट भारत में काफी वायरल हो रहा है और लोग बिकने की वजह से काफी हैरान हैं. एक तरफ नारियल जहां 20 रुपये का आता है. उसी नारियल के खोल को 1300 रुपये में बेचा जा रहा है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए...

Amazon Great Indian Sale 2019: 20 जनवरी से सेल शुरू, कई प्रोडक्ट मिलेंगे सस्ते में

 

 

एक तरफ लोग मजाक उड़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग इस नारियल के खोल की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'नारियल का खोल, कई चीजों में काम आता है. इसकी शोरूम प्राइज 3 हजार है. मेरे दोस्त ने इसे 1300 रुपये में खरीदा है. अमेजन शानदार है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Amazon 1300 रुपये में बेच रहा है नारियल का खोल, EMI का भी है ऑप्शन, भारतीय रह गए हैरान
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com