दक्षिणी राज्य केरल (Kerala) अपनी खूबसूरती, हरियाली, सांस्कृतिक विरासत और विशाल चाय बागानों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है और लोगों की पसंदीदा जगह है. अब इसी खूबसूरती से सराबोर हरी-भरी पहाड़ियों और राज्य में चमकते सूरज के बीच घुमावदार सड़कों को दिखाने वाला एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.
यूजर सिद्धार्थ बकारिया द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया ये वीडियो, पहाड़ियों के आश्चर्यजनक दृश्य में सूरज को चमकते हुए दिखा रहा है. क्लिप में सुरम्य परिदृश्य के बीच घुमावदार सड़कों भी नज़र आ रही है, जो इसकी सुंदरता पर चार चांद लगा रही हैं.
वीडियो के साथ कैप्शन में विखा है, "इस सुंदरता को परिभाषित करने के लिए कोई शब्द नहीं है. केरल में इस जगह का नाम बताएं."
देखें Video:
No words to define this beauty 😍
— Siddharth Bakaria🇮🇳 (@SidBakaria) April 20, 2023
Guess the location in Kerala pic.twitter.com/ytnNJZDSYT
क्लिप के बैकग्राउंड में 2003 की फिल्म पीथमगन का तमिल गाना 'इलंगाथु वीसुधे' सुनाई दे रहा है.
बकारिया ने अभी दो दिन पहले वीडियो शेयर किया था और तब से इसे करीब 70 हजार बार देखा जा चुका है और लगभग 1 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. कई इंटरनेट यूजर्स ने इस खूबसूरती के लिए अपना प्यार जाहिर किया, जबकि कुछ ने इस जगह को मुन्नार (Munnar) बताया.
एक यूजर ने लिखा, "मुन्नार और थेक्कडी (दोनों को जोड़ने वाली सड़क)". दूसरे ने लिखा, "राष्ट्रीय राजमार्ग 85 एक सुंदरता है."
वीडियो वास्तव में इडुक्की जिले के मुन्नार का है. इसे शुरुआत में अनीश केके द्वारा इंस्टाग्राम हैंडल _the_explorer_ पर शेयर किया गया था. मुन्नार चाय बागानों, प्राचीन घाटियों और रोलिंग पहाड़ियों के अंतहीन विस्तार के साथ एक रमणीय पर्यटन स्थल है.
भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू के रेस्क्यू का Video आया सामने, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
वीडियो वास्तव में इडुक्की जिले के मुन्नार का है. इसे शुरुआत में अनीश केके द्वारा इंस्टाग्राम हैंडल _the_explorer_ पर शेयर किया गया था. मुन्नार चाय बागानों, प्राचीन घाटियों और रोलिंग पहाड़ियों के अंतहीन विस्तार के साथ एक रमणीय पर्यटन स्थल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं