इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है, जहां आपको हर तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते, तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर डर के मारे हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो है दुनिया के सबसे खतरनाक सांप किंग कोबरा (King Cobra) का. इस वीडियो को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि किंग कोबरा कितना खतरनाक होता है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक किंग कोबरा फन फैलाए बैठा है और वो अपनी सांस को अंदर बाहर कर रहा है. आप देख सकते हैं जिस तरह से किंग कोबरा बैठा है वो देखकर कोई भी ये समझ जाएगा की ये कोबरा काफी गुस्से में है या फिर अपने शिकार पर हमला करने की फिराक में हैं. किंग कोबरा जिस करह से अपनी सांस को अंदर बाहर खींच रहा है वो देखकर तो साफ पता चल रहा है वो काफी गुस्से में है.
देखें Video:
#Cobra Doing Pranayama?! ????????
— Meghna Girish ???????? (@megirish2001) April 29, 2022
Amazing video capture by expert wildlife photographer Dr S Varaprasad.
Received on Whatsapp. pic.twitter.com/pf0Ankb76F
इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने रिट्वीट किया है. इससे पहले इस वीडियो को ट्विटर पर मेघना गिरीश नाम की यूजर ने शेयर किया था. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- क्या कोबरा प्रणायाम कर रहा है. वीडियो को अबतक 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखकर तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
राजस्थान में गर्मी से लोगों का बुरा हाल, संकट के बीच बढ़ी बिजली की मांग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं