विज्ञापन

CIA का दावा, कोल्ड वार के दौरान एलियन ने किया था हमला, पत्थर में बदल गये थे सैनिक

सीआईए की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि कुछ एलियन ने सोवियत सैनिकों को पत्थर में बदला दिया था.

CIA का दावा, कोल्ड वार के दौरान एलियन ने किया था हमला, पत्थर में बदल गये थे सैनिक
CIA का दावा, कोल्ड वार के दौरान एलियन ने किया था हमला

एलियन को लेकर बार-बार चर्चा होती रहती है और कई वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एलियन ने धरती पर कदम रखा है. अब अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए (Central Intelligence Agency) ने एलियन को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. सीआईए ने कोल्ड वार के समय की एक फाइल सार्वजनिक की है. इस फाइल के मुताबिक यूक्रेन में सोवियत सैनिकों और यू.एफ.ओ. के बीच कथित मुठभेड़ हुई थी. सीआईए की इस गोपनीय फाइल में दावा किया गया है कि एलियंस ने सोवियत सैनिकों पर हमला किया था, जिससे चर्चा तेज हो गई है. इस फाइल को साल 2000 में भी सार्वजनिक किया गया था. इस बारे में पहली रिपोर्ट कनाडा के वीकली वर्ल्ड न्यूज और यूक्रेनी अखबार होलोस यूक्रेनिनी छापी थी. इसकी चर्चा द 'जो रोगन एक्सपीरियंस'  पॉडकास्ट पर भी हुई थी. अब सीआईए की इस फाइल से इंटरनेट पर बवाल मच चुका है.

सैनिकों के अवशेष चूना पत्थरों में मिले ( Aliens Attacked Soviet Soldiers)
द न्यूयॉर्क पोस्ट ने रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइल में एक प्लाटून ने उड़न तश्तरी पर गोली चलाई, जिसके कारण विदेशी यात्रियों ने जवाबी कार्रवाई की और फिर कथित तौर पर 23 सैनिकों को पत्थर में बदल दिया और ऐसा करने के बाद वो घटनास्थल से भाग खड़े हुए. सीआईए ने 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद की घटना पर 250 पन्नों की एक केजीबी रिपोर्ट हासिल की थी, जिसमें गवाहों के बयान और घटना के बाद की चौंकाने वाली तस्वीरें शामिल हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक सैनिकों के अवशेष चूना पत्थरों में पाए गए थे. इसमें एक अमेरिकी एजेंट ने इस दृश्य को 'परग्रही प्राणियों की ओर से बदले की एक भयावह तस्वीर' के रूप में चिन्हित किया है. यह घटना यूएफओएस पर अवर्गीकृत सीआईए दस्तावेजों के एक बड़े स्टोरेज का हिस्सा है, जो एजेंसी के सूचना की स्वतंत्रता अधिनियम इलेक्ट्रॉनिक रीडिंग रूम के जरिए मिली है.

धरती पर उतरे थे एलियन (Declassified CIA File Claims Aliens Attacked)
रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में सोवियत सैनिकों ने ट्रेनिंग के दौरान तश्तरी के आकार का एक अंतरिक्ष यान देखा था, लेकिन सैनिको की जान उस वक्त हलक में आ गई थी जब एक सैनिक ने उड़न तश्तरी पर एक मिसाइल दागी थी, जिसे यूएफओ दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह कुछ ही दूरी पर धरती पर गिरा और इसमें से बड़े सिर और बड़ी काली आंखों वाले पांच छोटे मानव जैसे एलियन निकले. इस हादसे में कुछ बचे हुए सैनिकों ने बताया कि मलबे से निकलने के बाद सभी एलियन एक साथ इकट्ठा हुए और एक गोलाकार वस्तु में गायब हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है, कुछ ही सेकंड में, गोले बहुत बड़े हो गए और बहुत तेज रोशनी के साथ फटन लगे. तभी इस घटना को देखने वाले 23 सैनिक पत्थर के स्टैचू बन गए, लेकिन दो सैनिक इसलिए बच गये क्योंकि वो इसके संपर्क से बहुत दूरी पर खड़े थे.

कब हुई थी ये घटना (Aliens Attack Soviet Soldiers Incident)

केजीबी ने कथित तौर पर इन सैनिकों और क्षतिग्रस्त अंतरिक्ष यान को अपने कब्जे में लिया और उन्हें मॉस्को के पास एक गुप्त अड्डे पर ले गए. अब सीआईए इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि अगर वाकई में केजीबी की फाइल कोई सच्चाई है, तो यह एक अत्यंत खतरनाक केस है. एलियंस के पास ऐसे हथियार और तकनीक है, जो हमारी सोच से परे हैं. अगर उन पर हमला किया जाता है तो वे खुद को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कनाडा के वीकली वर्ल्ड न्यूज का अनुमान है कि यह घटना 1989 और 1990 के बीच घटित हुई थी और इसका प्रकाशन पहली बार 1993 में हुआ था.

पूर्व सीआईए एजेंट माइक बेकर ने फॉक्स न्यूज को दी गई इस जानकारी पर विश्वास नही किया है. उन्होंने कहा, अगर ऐसी कोई घटना हुई थी, तो इस घटना की जानकारी बार-बार पेश करने पर क्यों बदलती जा रही है.

ये Video भी देखें:



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: