विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

मुस्तैद सीआईएसएफ जवान ने एस्कलेटर से गिर रही लड़की की जान बचाई

मुस्तैद सीआईएसएफ जवान ने एस्कलेटर से गिर रही लड़की की जान बचाई
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर सीआईएसएफ के एक जवान की मुस्तैदी की वजह से एस्कलेटर से फिसल कर गिर गई 10 साल की एक लड़की को बचा लिया गया। हादसा कालकाजी मेट्रो स्टेशन पर शाम तकरीबन साढ़े छह बजे के करीब हुआ जब एक लड़की एस्कलेटर के निकट आई और कुछ ही सेकेंड में उसने खतरनाक तरीके से प्लेटफॉर्म क्षेत्र की ओर जाना शुरू कर दिया।

एस्कलेटर के अचानक चलने से लड़की डर गई और उसने संतुलन खो दिया और तकरीबन 10 फुट की ऊंचाई से स्टेशन क्षेत्र की ओर नीचे लुढ़क गई लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने उसे सुरक्षित अपनी बांहों में पकड़ लिया। यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में एक व्यक्ति को तत्परता से एस्कलेटर की ओर भागते देखा गया है ताकि वह लड़की को बचा सके लेकिन वह उस तक पहुंच पाता उससे पहले ही लड़की फिसल गई और स्टेशन क्षेत्र की ओर लुढ़क गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘लड़की की पहचान का पता लगाया जा रहा है। उसके साथ कुछ लोग थे लेकिन लगता है कि वो कहीं व्यस्त थे और लड़की ने एस्कलेटर के पास खेलना शुरू कर दिया और बाद में वह एस्कलेटर से फिसल गई। अगर सीआईएसएफ का जवान नहीं होता तो कंक्रीट की ठोस सतह पर गिरने से उसे गंभीर चोट आई होती।’’

उन्होंने कहा कि उसके तुरंत बाद सीआईएसएफ और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी वहां पहुंचे और एस्कलेटर को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि विवेक का परिचय देने के लिए जवान की सराहना की गई और उसके नाम की प्रशस्ति के लिए सिफारिश की जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो स्टेशन, सीआईएसएफ, एस्कलेटर, बच्ची की जान बचाई, Delhi Metro Station, CISF, Escalator, Girl Life Saved