नई दिल्ली:
किसी भी लड़की का सपना होता है, उसे एक 'मिस्टर राइट' मिले, जिसके साथ रहकर वह दुनिया की सभी खुशियां पा सके, और जो उसे हमेशा खुश रखे, लेकिन कॉमेडी कलेक्टिव एआईबी (AIB) द्वारा एक डेटिंग वेबसाइट के लिए बनाए गए और 'ट्रूली मैडली' (TrulyMadly) द्वारा यूट्यूब पर पेश किए गए एक वीडियो के मुताबिक ऐसा 'मिस्टर राइट' तलाश करना अब धीरे-धीरे 'मुश्किल' से 'नामुमकिन' होता जा रहा है...
इस वीडियो में दो लड़कियां - श्वेता बसु प्रसाद तथा आना इल्मी - अलग-अलग टीमें बनाकर कव्वाली के मुकाबले जैसा माहौल बनाती हैं, और फिर गाते हुए अपने-अपने 'चाहने वाले' के 'छिछोरेपन' का गुणगान करती हैं, ताकि एक-दूसरे से आगे निकल सकें, और साबित कर सकें कि दोनों में से ज़्यादा 'छिछोरा' कौन है...
पहली लड़की श्वेता बसु प्रसाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के इनबॉक्स में मौजूद 'अदर्स' (Others) फोल्डर का ज़िक्र करती है, जबकि दूसरी लड़की आना इल्मी इस बात का फख्र से ऐलान करती है कि 'मेरी शादी' के लिए ऐसा लड़का चाहिए, जिससे 'मेरी मां मिलना चाहेगी...'
लेकिन कव्वाली खत्म होते-होते दोनों उस समय भौंचक्की रह जाती हैं, जब उन्हें एक रहस्य का पता चलता है...
खैर, इस खूबसूरत बोलों वाली इस कर्णप्रिय कव्वाली के साथ एक अच्छा संदेश भी दिया गया है, 'डेट करें, लेकिन सोच-समझकर...', सो, हम भी यही दुआ करते हैं कि कम से कम आपकी ज़िन्दगी में मौजूद (या भावी) चाहने वाले इस तरह के 'छिछोरे' न हों...
इस वीडियो में दो लड़कियां - श्वेता बसु प्रसाद तथा आना इल्मी - अलग-अलग टीमें बनाकर कव्वाली के मुकाबले जैसा माहौल बनाती हैं, और फिर गाते हुए अपने-अपने 'चाहने वाले' के 'छिछोरेपन' का गुणगान करती हैं, ताकि एक-दूसरे से आगे निकल सकें, और साबित कर सकें कि दोनों में से ज़्यादा 'छिछोरा' कौन है...
पहली लड़की श्वेता बसु प्रसाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के इनबॉक्स में मौजूद 'अदर्स' (Others) फोल्डर का ज़िक्र करती है, जबकि दूसरी लड़की आना इल्मी इस बात का फख्र से ऐलान करती है कि 'मेरी शादी' के लिए ऐसा लड़का चाहिए, जिससे 'मेरी मां मिलना चाहेगी...'
लेकिन कव्वाली खत्म होते-होते दोनों उस समय भौंचक्की रह जाती हैं, जब उन्हें एक रहस्य का पता चलता है...
खैर, इस खूबसूरत बोलों वाली इस कर्णप्रिय कव्वाली के साथ एक अच्छा संदेश भी दिया गया है, 'डेट करें, लेकिन सोच-समझकर...', सो, हम भी यही दुआ करते हैं कि कम से कम आपकी ज़िन्दगी में मौजूद (या भावी) चाहने वाले इस तरह के 'छिछोरे' न हों...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वायरल वीडियो, एआईबी वीडियो, क्रीप कव्वाली, छिछोरे ब्वॉयफ्रेंड, यूट्यूब वीडियो, Viral Video, AIB Video, Creep Qawwali, Creep Boyfriends, YouTube Video