कथक परफॉर्मेंस करते हुए नूडल आकृतियों वाले एक एआई वीडियो (AI video) ने सोशल मीडिया यूजर्स को काफी प्रभावित किया है. एक संगीत बैंड (Musical band) माटी बानी (Maati Baani) ने वीडियो पोस्ट किया जिसमें नूडल्स से मानव आकृतियों की कल्पना की गई है.
संगीतकार कार्तिक शाह द्वारा परिकल्पना किए गए अब वायरल हो रहे वीडियो में डांसर्स के हाव-भाव और नूडल्स से बने परिधानों पर विशेष ध्यान दिया गया है. 'नूडल फिगर्स' ने माटी बानी द्वारा रचित ट्रैक पर डांस किया और बीट्स के साथ तालमेल बिठाया.
देखें Video:
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “नूडल्स फिर से वापस आ गए हैं! इस बार कथक कर रही हूं. कहना होगा, हमारी रसोई बहुत रचनात्मक हो गई है.” वीडियो को अबतक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को पसंद किया और कमेंट सेक्शन में माटी बानी की क्रिएटिविटी पर हैरानी ज़ाहिर की है.
माटी बानी में हिंदुस्तानी गायिका निराली कार्तिक और कार्तिक शाह शामिल हैं. उनके ट्रैक भारत के दुर्लभ लोकगीत और शास्त्रीय संगीत को दिलचस्प बनाते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं