विज्ञापन

फैक्ट्री में टेस्टिंग के दौरान हाथापाई पर उतरा रोबोट, मचाया ऐसा तांडव...वर्कर को भागकर बचानी पड़ी जान

Robot Attak Video: हाल ही में चीन की एक फैक्ट्री में रोबोट ने वर्कर पर ही हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रोबोट साफ तौर पर हाथापाई करने की कोशिश करता दिख रहा है.

फैक्ट्री में टेस्टिंग के दौरान हाथापाई पर उतरा रोबोट, मचाया ऐसा तांडव...वर्कर को भागकर बचानी पड़ी जान
चीन की फैक्ट्री में अचानक बेकाबू हुआ रोबोट, कर्मचारियों पर करने लगा हमला, CCTV फुटेज वायरल

Robot Attack CCTV Footage: चीन की एक फैक्ट्री (Chinese factory) से सामने आए एक चौंकाने वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) अचानक अपने कंट्रोल से बाहर हो जाता है और अपने ऑपरेटरों पर ही हमला करने लगता है. बताया जा रहा है कि, यह घटना चीन के एक इंडस्ट्रियल यूनिट में हुई, जहां यूनिट्री H1 नामक रोबोट (Unitree H1 humanoid robot) का परीक्षण किया जा रहा था.

चीन की फैक्ट्री में रोबोट ने किया हमला (Chinese AI incident)

CCTV फुटेज में दिखाया गया कि यह रोबोट एक क्रेन से लटका हुआ था और दो लोग उसके मूवमेंट्स का निरीक्षण कर रहे थे. शुरुआत में रोबोट सामान्य तरीके से चल रहा था, लेकिन अचानक उसमें गड़बड़ी आ गई और उसने अपने हाथ-पैर बेतरतीब तरीके से हिलाना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद ऑपरेटर घबरा गए और खुद को बचाने के लिए पीछे हटने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, रोबोट इतना अनियंत्रित हो गया कि उसके साथ जुड़ा कंप्यूटर और अन्य सामान ज़मीन पर गिर पड़ा. एक ऑपरेटर ने हिम्मत दिखाते हुए रोबोट के स्टैंड को संभालने की कोशिश की, ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

यहां देखें वीडियो

चीन की लैब का वीडियो वायरल (humanoid robot attack China)

यह घटना इंटरनेट पर वायरल हो गई और लोगों ने इसे देखकर 'टर्मिनेटर' जैसी हॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाई. कई यूजर्स ने चिंता जताई कि क्या यह AI का खतरनाक भविष्य है, जिसमें मशीनें इंसानों के लिए खतरा बन जाएंगी? गौरतलब है कि इससे पहले भी यूनिट्री कंपनी के रोबोट्स सुर्खियों में रहे हैं. फरवरी 2025 में तिआनजिन में हुए एक स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के दौरान एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने अचानक दर्शकों की भीड़ की ओर दौड़ लगा दी थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी.

वायरल वीडियो से मची सनसनी (Unitree H1 robot video)

इसी तरह टेस्ला की टेक्सास फैक्ट्री में भी एक इंजीनियर पर रोबोट के हमले की खबर आई थी. इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि AI और रोबोटिक्स के क्षेत्र में अभी और सावधानी बरतने की ज़रूरत है. विशेषज्ञों का मानना है कि कई बार सॉफ्टवेयर में आई खामियों की वजह से रोबोट्स ऐसा व्यवहार करते हैं, इसलिए AI तकनीक में भरोसेमंद सुरक्षा उपाय और सख्त क्वालिटी कंट्रोल नीतियां बेहद जरूरी हैं.

ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com