विज्ञापन

ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, कुछ इस अंदाज में गाया Coldplay का हिट गाना, वायरल हो गया वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों गुजरात का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर मशहूर ब्रिटिश बैंड Coldplay का सुपरहिट गाना गुनगुनाते दिखाई दे रहा है.

ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, कुछ इस अंदाज में गाया Coldplay का हिट गाना, वायरल हो गया वीडियो
Ahmedabad के ऑटो ड्राइवर ने गाया Coldplay का हिट गाना, इंटरनेट पर मचा धमाल

Ahmedabad Auto Driver Video: अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक ऑटो ड्राइवर (auto driver) का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह मशहूर ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) के सुपरहिट गाने "स्काई फुल ऑफ स्टार्स" (A Sky Full of Stars) को गाते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर Navendu द्वारा शेयर किया गया, जिसमें ड्राइवर पूरे जोश और फील के साथ गाने को गा रहे हैं, मानो वह किसी लाइव कॉन्सर्ट का हिस्सा हों. शायद यही वजह है कि, इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में Navendu ने लिखा, "अहमदाबाद में Coldplay की धुन पर झूमते इस ऑटो ड्राइवर को देखा. Coldplay को इन्हें अपने अगले कॉन्सर्ट में इनवाइट करना चाहिए. ऑटो में बैठकर स्टेज पर जाना मजेदार रहेगा."

यहां देखें वीडियो

वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- Coldplay को बुलाओ

यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने लिखा कि Coldplay को इस ऑटो ड्राइवर को अपने अगले शो में बुलाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, "Coldplay अहमदाबाद में तो कमाल है, लेकिन ऑटो में Coldplay एक अलग ही वाइब है." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "काश मैं इस ऑटो में बैठकर म्यूजिक एन्जॉय कर पाता." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह वीडियो पूरे कॉन्सर्ट टूर का सबसे प्यारा मोमेंट है."  

Coldplay के भारत दौरे ने तोड़े रिकॉर्ड

Coldplay ने हाल ही में अपने "Music of the Spheres World Tour" के तहत 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में दो शानदार कॉन्सर्ट किए. Guinness World Records के मुताबिक, यह अहमदाबाद के इतिहास का सबसे बड़ा स्टेडियम शो था, जिसमें दो रातों में 2,33,000 से ज्यादा फैंस पहुंचे. इस शानदार संगीत सफर के बीच यह ऑटो ड्राइवर भी इंटरनेट पर अपनी अलग ही पहचान बना रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि Coldplay वाकई उन्हें अपने शो में बुलाते हैं या नहीं.  

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: