विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

साशा की मौत के मातम के बाद अब आई ख़ुशख़बरी. मादा चीता ने चार बच्चों को दिया जन्म, देखें वीडियो

कुनो नैशनल पार्क में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीता शियाया  ने 4 नन्हे शावकों को दिया जन्म.सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही साथ इन शावकों की तस्वीरों को लोग शेयर भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चीता  शियाया सहित चारों नन्हें शावक विशेषज्ञों की विशेष निगरानी में हैं.

साशा की मौत के मातम के बाद अब आई ख़ुशख़बरी. मादा चीता ने चार बच्चों को दिया जन्म, देखें वीडियो

कुनो नैशनल पार्क में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीता शियाया  ने 4 नन्हे शावकों को दिया जन्म.सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही साथ इन शावकों की तस्वीरों को लोग शेयर भी कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चीता  शियाया सहित चारों नन्हें शावक विशेषज्ञों की विशेष निगरानी में हैं.

वीडियो देखें

बीजेपी नेता ने इन शावकों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है- वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. मुझे शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मादा चीता ने 4 चीतों को जन्म दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में सोमवार को नामीबियाई से आई पांच साल की  चीता साशा (Sasha) की मौत हो गई थी. इस कारण अधिकारियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस खबर ने सबको खुश कर दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cheetah Siyaya Has Delivered Four Cubs, Kuno National Park In Madhya Pradesh, सिया मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com