India vs Aus Test Match: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच के बारे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश हो रही है. ऑस्ट्रेलिया अपने 3 रिव्यू खो चुका है. 2 रिव्यू सिर्फ के एल राहुल पर खर्च हो गए. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूज़र्स ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल कर रहे हैं. आइए देखते हैं कौन सोशल मीडिया पर क्या-क्या कमेंट कर रहा है.
केएल राहुल पर खर्च कर दिेए.
Isne KL Rahul par 2 reviews waste kiye pic.twitter.com/8oMdBq9zsi
— Sagar (@sagarcasm) February 18, 2023
पहली बार काम आया है
2 catches liye aur 2 reviews waste karwa diye Australia ke ho gaya uska kaam😂😂
— Mayank15 (@Sillymidofff) February 18, 2023
दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय भारत ने 4 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 14 और जडेजा 15 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले सेशन में स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया है और 4 विकेट चटका लिए हैं. लंच से पहले राहुल, रोहित, पुजारा और श्रेयस अय्यर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्पिनरों के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया तथा उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकांब की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे. वहीं, जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ था तो भारत ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल चार रन पर खेल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं