'जिमिक्की कम्माल' पर 'कुमारी सिस्टर्स' के डांस वीडियो को लगभग सात लाख बार देखा जा चुका है...
नई दिल्ली:
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की ताजातरीन फिल्म 'वेलिपदिन्ते पुस्तकम्' (Velipadinte Pusthakam) के सुपर-डुपरहिट गीत 'जिमिक्की कम्माल' (Jimikki Kammal) का जादू अब तक बरकरार है, और कुल मिलाकर पांच-पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके अभिनेता-निर्माता के अलावा बहुत-से फिल्मप्रेमी इस गीत पर नाच-नाचकर यूट्यूब पर लगातार वीडियो अपलोड कर रहे हैं...
ऐसा ही एक वीडियो कन्याकुमारी की रहने वाली दो बहनों, जो खुद को 'कुमारी सिस्टर्स' कहती हैं, ने अपलोड किया है, जिसे पिछले एक हफ्ते में लगभग सात लाख बार देखा जा चुका है... इसके अलावा वायरल होते जा रहे इस वीडियो को 6,000 से ज़्यादा 'लाइक' भी मिल चुके हैं...
यह VIDEO भी देखें : 'जूली 2' के पहले गाने में कातिलाना अदाएं दिखा रहीं साउथ सेंसेशन
वीडियो में दोनों बहनें एक घर की छत पर बिल्कुल एक जैसी पोशाक, जो गहरे नीले रंग का सलवार-कमीज़ है, पहने 'जिमिक्की कम्माल' (मोटे तौर पर गीत के इस शीर्षक का अर्थ है - मेरी मां का झुमका) पर थिरक रही हैं, और वीडियो के साथ लिखी जानकारी के मुताबिक उन्हीं दोनों ने गीत पर नाचने के लिए कोरियोग्राफी भी की है...
यह वायरल वीडियो भी देखें : जब मस्त होकर चलती सड़क पर नाचने लगीं दिल्ली की लड़कियां...
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बेतरह वायरल हो रहे इस गीत पर दोनों बहनों का नाच सचमुच दर्शनीय है, और मन को मोह लेता है, क्योंकि दोनों के हावभाव और हाथ-पैरों का मूवमेंट बिल्कुल सिन्क्रोनाइज़्ड (यानी एक साथ एक जैसा) है, जो देखने वालों को मोहित कर लेता है... गीत सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि उसके लिए बनाया गया #JimikkiKammal हैशटैग भी टॉप ट्रेंड्स में पहुंच गया था...
सो, अब आप भी इस मनमोहक वीडियो को देखिए, और खूबसूरत नाच का आनंद उठाइए...
अन्य ज़रा हटके ख़बरें यहां पढ़ें...
ऐसा ही एक वीडियो कन्याकुमारी की रहने वाली दो बहनों, जो खुद को 'कुमारी सिस्टर्स' कहती हैं, ने अपलोड किया है, जिसे पिछले एक हफ्ते में लगभग सात लाख बार देखा जा चुका है... इसके अलावा वायरल होते जा रहे इस वीडियो को 6,000 से ज़्यादा 'लाइक' भी मिल चुके हैं...
यह VIDEO भी देखें : 'जूली 2' के पहले गाने में कातिलाना अदाएं दिखा रहीं साउथ सेंसेशन
वीडियो में दोनों बहनें एक घर की छत पर बिल्कुल एक जैसी पोशाक, जो गहरे नीले रंग का सलवार-कमीज़ है, पहने 'जिमिक्की कम्माल' (मोटे तौर पर गीत के इस शीर्षक का अर्थ है - मेरी मां का झुमका) पर थिरक रही हैं, और वीडियो के साथ लिखी जानकारी के मुताबिक उन्हीं दोनों ने गीत पर नाचने के लिए कोरियोग्राफी भी की है...
यह वायरल वीडियो भी देखें : जब मस्त होकर चलती सड़क पर नाचने लगीं दिल्ली की लड़कियां...
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बेतरह वायरल हो रहे इस गीत पर दोनों बहनों का नाच सचमुच दर्शनीय है, और मन को मोह लेता है, क्योंकि दोनों के हावभाव और हाथ-पैरों का मूवमेंट बिल्कुल सिन्क्रोनाइज़्ड (यानी एक साथ एक जैसा) है, जो देखने वालों को मोहित कर लेता है... गीत सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि उसके लिए बनाया गया #JimikkiKammal हैशटैग भी टॉप ट्रेंड्स में पहुंच गया था...
सो, अब आप भी इस मनमोहक वीडियो को देखिए, और खूबसूरत नाच का आनंद उठाइए...
अन्य ज़रा हटके ख़बरें यहां पढ़ें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं