विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

परीक्षा में फेल होने पर छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा, वीडियो हुआ वायरल

इस खबर पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा नहीं होना चाहिए. शिक्षकों की पिटाई करके छात्रों ने गलत किया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- ये देश में क्या हो रहा है, अब कोई भी शिक्षक डरेगा.

परीक्षा में फेल होने पर छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Jharkhand News: परीक्षा में पास होना छात्रों के हाथ में होता है. छात्र अगर अच्छा लिखेंगे तो वो अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, अगर अच्छे से नहीं लिखेंगे तो अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे और फेल हो जाएंगे. मगर झारखंड के छात्रों ने एक अलग ही कारनामा कर रखा है. दरअसल, परीक्षा में फेल होने के कारण छत्रों ने शिक्षकों की पिटाई कर दी और खंभे से बांध दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, ये मामला झारखंड के दुमका जिले का है. जानकारी के मुताबिक, नौवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 36 छात्र शामिल हुए थे इनमें से 11 छात्र फेल हो गए. इसपर छात्रों ने सोमवार को गणित के टीचर और स्कूल के दो स्टाफ को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और इसके बाद उनकी पिटाई की. इससे टीचर कुमार सुमन को चोटें आई हैं. उनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में कराया गया.

इस खबर पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा नहीं होना चाहिए. शिक्षकों की पिटाई करके छात्रों ने गलत किया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- ये देश में क्या हो रहा है, अब कोई भी शिक्षक डरेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com