
सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की ऐसी पोस्ट वायरल होती है जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऐसे वीडियो की जिसमें जानवर खुद ही भौंचक है और आश्चर्य व्यक्त करता हुआ दिखाई दे रहा है. आमतौर पर जानवरों में इस प्रकार के फेस एक्सप्रेशन कम ही देखने को मिलते हैं. वीडियो में एक कुत्ता बेहद मजेदार तरीके से आंख फाड़े हुए दिखाई दे रहा है. इस कुत्ते को देखने से ऐसा लगता है मानों ये किसी बात पर बहुत आश्चर्यचकित हो. वीडियो शेयर करने वाले ने इसे मजेदार कैप्शन भी दिया है- Me everytime I open Twitter
Me every time I open Twitter.. pic.twitter.com/yc3l7OpZsJ
— Buitengebieden (@buitengebieden_) July 29, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इस कुत्ते ने ऐसा क्या देखा की इसकी आंखे ताज्जुब से फटी रह गई. पोस्ट होने के साथ तेजी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर भी मजेदार प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रहे है. @FrançoiseDesaules ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है कि "That's me!", तो एक दूसरे यूजर @Luciane ने कमेंट करते हुए लिखा कि "He's a great actor for an action movie!". वायरल वीडियो में कुत्ते के फेस एक्सप्रेशन को देखकर हर कोई हैरान है. कई यूजर तो ऐसे भी है, जिन्हें कुत्ते के कान को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहे है.
इस वीडियो से ये भी साफ है कि जानवरों में न केवल इंसानों की तर्ज पर संवेदनाएं होती है, बल्कि कई बार वे फेस एक्सप्रेशन देने में भी कामयाब रहते हैं. हालांकि इस प्रकार का इंसानी फेस एक्सप्रेशन जानवरों में कम ही देखने को मिलता है. वीडियो को अबतक 90,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं