कहते हैं शादी का लड्डू बहुत अजीब होता है. कोई खाकर भी पछताता है और कोई बिना खाए भी एक बार के लिए अफसोस करता है. लेकिन सबका एक्सपीरियंस एक जैसा नहीं होता है. कुछ लोगों के लिए शादी का ये लड्डू ताउम्र बहुत टेस्टी होता है. सोशल मीडिया पर एक मिडिल एज्ड कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. जो शादी, प्यार, फ्रेंडशिप और इतने लंबे साथ पर अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो यूट्यूबर विभोर अदनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें इस कैंडिड कपल से प्यार और शादी के बारे में लंबी बातचीत की है.
कपल ने शेयर किए एक्सपीरियंस
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर विभोर अदनानी ने खान मार्केट में चलते हुए इस कपल से बातचीत की है. उनसे विभोर अदनानी ने पूछा कि वो कितने साल से साथ हैं. जिसके जवाब में उन्होंने बहुत प्राउडली जवाब दिया कि वो पचास साल से साथ हैं और पचास साल के युवा भी हैं. वो दोनों 26 साल से एक दूसरे को चाहते हैं और 23 साल से शादीशुदा हैं. अपनी शादी की जर्नी के बारे में उन्होंने कहा कि ये एक अमेजिंग जर्नी रही है. ये एक लड्डू खाने की तरह है तो उनका अनुभव ये रहा कि लड्डू बहुत ही टेस्टी है. विभोर ने उनसे ये भी पूछा कि लाइफ में कंपेनियनशिप कितनी जरूरी है. इसके जवाब में इस कपल ने कहा कि कंपेनियनशिप पूरी लाइफ में जरूरी है. उन्होंने कहा कि लाइफ एक शिप की तरह है. जहां आपको किसी न किसी का साथ चाहिए.
देखें Video:
यूजर्स ने कहा यही है सच्चा प्यार
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसे देखकर एक यूजर ने लिखा कि ये अमेजिंग पेयर है. जिनका बॉन्ड बहुत लवेबल और मैजिकल है. एक यूजर ने लिखा कि सही बात है लेडी हमेशा ही अपने पायलट के लिए एक नेविगेटर की तरह है. एक यूजर ने लिखा कि इनके एक्सपीरियंस से मिली सीख बहुत वैल्यूएबल है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं