आज अफगानिस्तान (Afghanistan) अपना 102वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. मगर दुर्भाग्य है कि अफगानिस्तान अब आज़ाद नहीं है. तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है. इसके बावज़ूद अफगानिस्तान की जनता अपनी राष्ट्रीय पहचान नहीं खोना चाहती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि किस तरह से अफगानी युवा अपने राष्ट्रीय झंडे को फहराने के लिए खंभे पर चढ़ रहे हैं. भले ही तालिबान अपना झंडा थोप रहा है, मगर अफगानिस्तान की जनता तालिबानियों के झंडे को स्वीकार नहीं कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स के कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
आप भी इस वीडियो को देखिए
Afghans erecting national flag in Abdul Haq square in #Kabul, in defiance of Taliban
— Frud Bezhan فرود بيژن (@FrudBezhan) August 19, 2021
The militants have replaced the black, red, and green national flag with their own white flags across #Afghanistan
But Afghans are braving threats, possible violence to mark Independence Day pic.twitter.com/xtFKL9ygxh
इस वीडियो को @FrudBezhan नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अफगानिस्तान के लोग अपने राष्ट्रीय झंडे को अब्दुल हक़ चौराहे पर फहरा रहे हैं. इस झंडे को तालिबानी ने हटा दिया था और ब्लैक-व्हाइट वाला अपना झंडा फहरा दिया था. बाद में राष्ट्रभक्त युवाओं द्वारा फहरा दिया गया. अफगानिस्तान के लोग बहादुरी के साथ खड़े हैं.
Independence day protest in #kabul. Women and girls, men and boys screaming LONG LIVE #Afghanistan OUR NATIONAL FLAG IS OUR IDENTITY! They marched past #Taliban with some Talibs screaming back at protestors, waving their guns at them but finally the protestors passed. pic.twitter.com/yutJcmstAP
— Jordan Bryon (@jordan_bryon) August 19, 2021
इस वीडियो को कुछ देर पहले ही ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. ख़बर लिखे जाने तक 21 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. करीब 870 लोगों ने इसे लाइक किया है वहीं कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. @PaimanaAp नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है आपलोग बहादुर हो. आपकी सलामती की दुआ करते हैं.
@sengarboy92 नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है- अफगानिस्तान के बहादुर दोस्तों, आप सुरक्षित रहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं