विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2019

'कोलावेरी डी...' पर दादी-पोते का धमाल, TikTok का ये सुपर क्‍यूट वीडियो हुआ वायरल

दादी-पोते की मस्‍ती भरा एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

'कोलावेरी डी...' पर दादी-पोते का धमाल, TikTok का ये सुपर क्‍यूट वीडियो हुआ वायरल
दादी-पोते की मस्‍ती वाला ये टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है
नई दिल्‍ली:

भले ही TikTok ऐप्‍प की कितनी ही आलोचना क्‍यों न हों लेकिन इसके कुछ वीडियो न सिर्फ वायरल होतें हैं बल्‍कि दिल को भी छू लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दादी-पोते की जोड़ी मशहूर गाने 'कोलावरी डी...' (Kolaveri Di) पर मस्‍ती कर रही है. वीडियो में दादी अपने पोते का भरपूर साथ दे रही हैं और सुपर क्‍यूट लग रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कते हुए ट्वीट किया, "टिकटॉक के कुछ वीडियो सुपर क्‍यूट होते हैं." ट्वीट करते ही इस वीडियो को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और उस पर कॉमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. 

यह भी पढ़ें: TikTok वीडियो से मिला तीन साल पहले लापता हुआ पति
 

मजे की बात यह है कि दादी के और भी वीडियो मौजूद हैं जिन्‍हें TikTok यूजर @akshaypartha ने शेयर किया है:

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से जामा मस्जिद में BAN हुआ टिक

बहरहाल, हमें तो दादी-पोते की ये जोड़ी बहुत पसंद आई. पुरानी पीढ़ी और नई जनरेशन की ये जुगलबंदी वाकई मस्‍त है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TikTok, TikTok Videos, Kolaveri Di, टिकटॉक, कोलावरी डी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com