विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2025

पिता और बेटे ने गाया 90s का फेमस सॉन्ग, लोगों ने कहा- सॉरी पर छा गए अंकल जी

वीडियो में एक बेटा अपने पिता के साथ गाना गाता नजर आ रहा है. गाना इतनी खूबसूरती से गाया गया है कि, आप लूप में बार-बार सुनने को मजबूर हो जाएंगे.

पिता और बेटे ने गाया 90s का फेमस सॉन्ग, लोगों ने कहा- सॉरी पर छा गए अंकल जी
बाप-बेटे की जोड़ी ने जमा दी महफिल

Father son singing duo 90s songs: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो दिन बना देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही बाप-बेटे का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में एक बेटा अपने पिता के साथ गाना गाता नजर आ रहा है. गाना इतनी खूबसूरती से गाया गया है कि, आप लूप में बार-बार सुनने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में पिता...बेटे से पूछता है कि कैसे गाया जाता है? इस पर बेटा कहता है, पापा हम दिखाते हैं, जिसके बाद वह 1986 में आई फिल्म 'Muddat' का गाना 'चेहरा कमल है बात गजल है खुशबू जैसी तू चंचल' गाना गाता है. लड़का बहुत ही सुंदर तरीके से गाना गाता है. वीडियो देखकर आप कहेंगे कि लड़के ने प्रोफेशनल तरीके से कहीं जरूर सीखा होगा.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

पापा ने कर दिया कमाल

जब लड़का गाना गा लेता है तो...उसके बाद पिता कहते हैं, 'हट जाओ बच्चा देखो कैसे गाया जाता है'. पिता वही गाने को फिर से गाते हैं और बेटे की बोलती बंद कर देते हैं. वीडियो देखने के बाद आप जरूर कहेंगे कि बेटे ने संगीत का पूरा ज्ञान अपने पिता से लिया होगा. यह कमाल का वीडियो rajputtt_sunny ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है, जिसे अब तक 1.3 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोगों ने वीडियो को देखकर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दोनों अच्छा गा रहे हैं, लेकिन पिता ने बेस्ट गाया है', एक अन्य ने लिखा, 'बाप-बाप होता है, सॉरी पर अंकल जी छा गए , कानों को मिला सुकून ', वहीं एक यूजर ने लिखा, 'एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे'.

सिंगर हैं पापा-बेटा

rajputtt_sunny कंटेंट क्रिएटर और सिंगर हैं, जो झारखंड के रहने वाले हैं. वह अपने पिता के साथ गाने की वीडियो बनाते हैं. उनकी वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं. उनकी ज्यादातर वीडियो के व्यूज मिलियन में जाते हैं. लोगों को पिता और बेटे की जोड़ी खूब पसंद आती है. बता दें, उनका एक यूट्यूब अकाउंट भी है, जिसका नाम 'Papa beta vocals' है, जिसमें वह दिल को छू लेने वाले 90s के गाने अपलोड करते हैं. अगर आप अच्छा संगीत सुनने का शौक रखते हैं, तो आपको एक बार इन अकाउंट पर जाकर वीडियो देखनी चाहिए, जिसे देखकर आपका मन भी काफी खुश हो जाएगा. वहीं सबसे खास बात ये है कि दोनों पिता और बेटे की जोड़ी वीडियो किसी महंगे सेटअप पर या फैंसी तरीके से नहीं बनाई जाती है. दोनों काफी सिंपल तरीके से वीडियो बनाते हैं.

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com