विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2019

#AbhinandanMyHero: ट्विटर पर यूजर ऐसे दे रहे हैं पायलट को सम्मान, बताया भारत का शेर

अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) आज भारत लौट रहे हैं. उनकी रिहाई की खबर के बाद से ट्विटर पर #WelcomeBackAbhinandan ट्रेंड कर रहा है.

#AbhinandanMyHero: ट्विटर पर यूजर ऐसे दे रहे हैं पायलट को सम्मान, बताया भारत का शेर
ट्विटर पर यूजर ऐसे दे रहे हैं पायलट को सम्मान.

भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman), जो मिग-21 प्लेन क्रैश के बाद पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में थे वो आज भारत वापस लौट रहे हैं. भारतीय उनके आने से बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया वेबसाइट पर वो लोगों के हीरो बन गए हैं. मंगलवार को #BringBackAbhinandan पूरे दिन ट्रेंड में रहा. पाकिस्तानी वायुसेना से लोहा लेने के दौरान पाकिस्तानी सरजमीं पर गिरफ्तार होने वाले अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को आज पाकिस्तान रिहा करेगा. दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को शांति पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार को घोषणा की, जिसके बाद से ही ट्विटर पर #WelcomeBackAbhinandan ट्रेंड कर रहा है. 

अभिनंदन की वापसी के लिए अमेरिका, UAE और सऊदी अरब ने कैसे पाकिस्तान पर बनाया दबाव

पाकिस्तान में उनका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में ऑफिसर बिलकुल भी घबराए हुए नजर नहीं आ रहे थे. उनकी इस बाहदुरी को बहुत सराहा जा रहा है. लोग #AbhinandanMyHero हैशटेग से खूब तारीफ कर रहे हैं. 

विंग कमांडर अभिनंदन को लेने जा रहे उनके माता-पिता का एयरपोर्ट पर ऐसे हुआ स्वागत, देखें-VIDEO

 

 

पाकिस्तानी अकाउंट्स में वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वो अपना नाम, सर्विस नंबर और रिलीजन बताते हैं और बाकी सवालों के जवाब पर कहते हैं- 'माफ कीजिए मेजर मैं आपको कुछ नहीं बता सकता.' पूछताछ के वक्त अभिनंदन वर्धमान पूछते हैं- 'मैं कुछ पूछना चाहता हूं, क्या मैं पाकिस्तानी आर्मी के साथ हूं?'

बुधवार शाम को ही उनका एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो चाय पी रहे थे और निडर नजर आ रहे थे. पीछे से आवाज आ रही थी, जिसमें उनसे पूछा जा रहा था कि- 'मैं उम्मीद करता हूं, आपको यहां अच्छे से ट्रीट किया जा रहा है.' उन्होंने कहा- 'हां, बिलकुल और मैं ये रिकॉर्ड में बोल रहा हूं कि मुझे अच्छे से ट्रीट किया जा रहा है और मैं अपने देश वापस लौटने पर भी अपना बयान नहीं बदलूंगा.'

भारतीय पायलट का आज 'अभिनंदन: दुश्मन विमान को ध्वस्त कर कैसे पहुंचे सीमा पार, जानें भारत-पाक के बीच अब तक क्या हुआ

उधर राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों की एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में कहा गया कि सशस्त्र बल किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में सवालों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि अभिनंदन को मुक्त करने के पाकिस्तान के फैसले को क्या तनाव घटने के रूप में देखा जा सकता है. विंग कमांडर अभिनंदन को आज पाकिस्तान वाघा बॉर्डर के जरिए भारत को सौंपेगा, जिन्हें लेने के लिए भारत सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्या आप भी पब्लिक पोर्ट्स पर चार्ज करते हैं अपना फोन? अगर हां तो हो सकता है इतना भारी नुकसान
#AbhinandanMyHero: ट्विटर पर यूजर ऐसे दे रहे हैं पायलट को सम्मान, बताया भारत का शेर
पहले जलेबी चखेंगे फिर कंप्लेंट लिखेंगे...यूपी पुलिस की इस अतरंगी डिमांड ने मचा दी खलबली, इससे पहले 'आलू' की डिमांड ने बटोरी थी चर्चा
Next Article
पहले जलेबी चखेंगे फिर कंप्लेंट लिखेंगे...यूपी पुलिस की इस अतरंगी डिमांड ने मचा दी खलबली, इससे पहले 'आलू' की डिमांड ने बटोरी थी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com