एक बंदरिया का अपने बच्चे की जान बचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बंदर का बच्चा बिजली की तार पर बैठा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ सामने एक बिल्डिंग है जहां उसकी मां बैठी है और वह बार-बार कूदकर अपनी मां के पास जाना चाह रहा है लेकिन बिजली की तार और बिल्डिंग में दूरी होने के कारण वह अपनी मां के पास नहीं पहुंच पा रहा है. अपने बच्चे को बार-बार कोशिश में फेल हो जाने के बाद मौका देखकर बंदरिया बिना अपनी जान की परवाह किये बिना बिल्डिंग की छत से बिजली की तार पर कूद जाती है और वहां बैठे अपन बच्चे को गोद में लेकर वापस बिल्डिंग की छत पर आती है.
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, अगर मां अपने बच्चे की जान बचाने पहुंच जा तो वह कैसे फेल हो सकती है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से एक मां अपने बच्चे के लिए बिना जान की परवाह किये कुछ भी कर सकती है.
A rescue operation by mother. How can it fail ? @zubinashara pic.twitter.com/TYiQpmFdfd
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 16, 2020
यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. और इसी का नतीजा यह है कि शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर यह वीडियो वायरल हो गया है. इसे अबतक 319 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं 100 से भी ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं.
Rescue karne ke baad 2 thapad lagane wala scene missing hai !
— Vaibhav Singh (@vaibhav330) May 16, 2020
????????????????????????????????
— Thakur ji (@Thethakurji) May 16, 2020
Brilliant
No Word can justify the feel of selfless love of mothers.....
— Zeenat Rana???????? (@zeenatrana1818) May 16, 2020
Mamta
— Rajesh mudras (@MudrasRajesh) May 16, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं