सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आती है, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मगरमच्छों के बीच में जाकर स्टंट कर रहा था. पानी में कई मगरमच्छ मौजूद थे. शख्स झूला झूलकर उन्हें चिढ़ा रहा था. ऐसे में शख्स पानी में ही गिर गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) October 20, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स मगरमच्छों के बीच जाकर स्टंट कर रहा था. शख्स झूले पर झूल रहा था, तभी उसका हाथ फिसल गया. इस वजह से शख्स पानी में गिर गया. फिर आप समझ ही सकते हैं कि शख्स के साथ क्या हुआ होगा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. 1000waystod1e नाम के ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 17 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर, अब तेरी खैर नहीं. सोशल मीडिया पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- खतरों का खिलाड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं