सोशल मीडिया पर विराट कोहली छाए हुए हैं. अपनी जबर्दस्त तरीके से वापसी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलवाने वाले विराट कोहली को पूरी दुनिया से शुभकामनाएं मिल रही हैं. क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतिम क्षणों तक हार नहीं मानते हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी चर्चा कर रहे हैं. अभी हाल ही में आइएएस अधिकारी ने एक ट्वीट कर विराट कोहली को महान खिलाड़ बताया और लोगों को कहा- उनकी ज़िंदगी से बहुत कुछ सिखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये ट्वीट वायरल हो रहा है.
देखें ट्वीट
#ViratKohli𓃵 की पारी से सीख:
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) October 24, 2022
1. आपका बुरा समय भी स्थायी नहीं है
2. सिर्फ़ अपने परफ़ॉर्मेंस से ही जवाब दिया जा सकता
3. अंतिम समय तक अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना
4. लोगों की याददाश्त बहुत छोटी होती है
5. जब आत्मविश्वास बढ़ता है तो कठिन परिस्थिति भी आसान लगती है
ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे विराट कोहली हर किसी के लिए मायने रखते हैं. ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, मगर परिस्थितियों से हार नहीं माननी चाहिए. हमें डटकर सामना करना चाहिए. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर करते हुए अवनीश शरण ने बताया कि जब भी आप परेशान व हताश रहें तो विराट से सीख सकते हैं.
आइएएस अधिकारी ने लोगों को बताया कि ज़िंदगी में विषम परिस्थितियां आ सकती है, मगर हमें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं. उन्होंने अपने फैंस को बताया कि #ViratKohli𓃵 की पारी से सीख ली जा सकती है. आपका बुरा समय भी स्थायी नहीं है, सिर्फ़ अपने परफ़ॉर्मेंस से ही जवाब दिया जा सकता. अंतिम समय तक अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना. लोगों की याददाश्त बहुत छोटी होती है, जब आत्मविश्वास बढ़ता है तो कठिन परिस्थिति भी आसान लगती है.इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
CM शिवराज सिंह चौहान ने कोविड के दौरान माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ किया डांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं