अगर आप अपनी बाइक से कहीं जा रहे हों और अचानक सामने एक बब्बर शेर आ जाए तो क्या करेंगे. जाहिर सी बात है कि थोड़ी देर के लिए किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो ही जाएगी. लेकिन गुजरात में यह बातें लोगों के लिए आम हो गई हैं. गिर के जंगल के आसपास रहने वाले लोग रोज ही जंगल के सबसे खूंखार जानवर का सामना करते हैं. इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि एक मोटर साइकिल सवार कहीं जा रहे हैं और रास्ते में उसे पानी पीते हुए बब्बर शेर मिल जाता है.
उधर, दूसरी ओर भी कोई मोटरसाइकिल सवार आ रहा है वह भी जंगल के राजा के सम्मान में अपनी बाइक रोक देता है. जब शेर पानी पी लेता है तो उसकी नजर उस मोटरसाइकिल सवार पर पड़ती है. एक पल तो मानो ऐसा लगता है कि वह हमला करने वाला है. वह मोटरसाइकिल सवार से आंखें भी मिलाता है. लेकिन फिर कुछ ही सेकेंड में वह सड़क पार करते हुए जंगल के अंदर चला जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब तक बब्बर शेर भूखा न हो वह हमला नहीं करता है.
हालांकि गिर के आसपास रहने वाले लोग इसके आदी हो चुके हैं और यहां के जंगली जानवर भी अब इंसानों के साथ रहना सीख चुके हैं. लेकिन जो भी इन नजारों को पहली बार देखता है वह उसके तो डर के मारे कंपकपी छूट जाती है तभी तो इस वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसको काफी पसंद भी किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं