विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2022

एक लड़के ने तीन बहनों के साथ एक ही दिन में शादी कर ली, तीनों बहनों को शख़्स से है प्यार

अक्सर देखा जाता है कि लोग जिससे प्यार करते हैं, उसी से शादी भी करना चाहते हैं. लोग अपने मनपंसद शख्स से शादी करके हमेशा खुश रहता है. लेकिन... सोचिए, जब किसी शख्स को 1,2 नहीं बल्कि 3 लड़कियों से एक साथ शादी करनी पड़े तो फिर क्या होगा.

एक लड़के ने तीन बहनों के साथ एक ही दिन में शादी कर ली, तीनों बहनों को शख़्स से है प्यार

अक्सर देखा जाता है कि लोग जिससे प्यार करते हैं, उसी से शादी भी करना चाहते हैं. लोग अपने मनपंसद शख्स से शादी करके हमेशा खुश रहता है. लेकिन... सोचिए, जब किसी शख्स को 1,2 नहीं बल्कि 3 लड़कियों से एक साथ शादी करनी पड़े तो फिर क्या होगा. जी हां. हम आपको जो ख़बर बताने जा रहे हैं, वो ज़रा हटके है. अफ्रीकी देश कांगो से शादी का एक ऐसा ही मामला पूरी दुनिया के सामने आया है. यहां तीन बहनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया. स्थिति ये हुई कि तीनों बहनों ने उसी शख्स के साथ एकसाथ शादी की.

न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, कांगो में तीन बहनों ने एकसाथ एक ही दिन एक लड़के से शादी की. कथित तौर पर लड़कियों ने लड़के को एक साथ ही प्रपोज़ किया, जिसे लड़के ने स्वीकार कर लिया. अब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

'न्यूयॉर्क पोस्ट' की एक खबर के अनुसार, ये मामला कांगो का है. यहां तीन सगी बहनों ने लुविजो (Luwizo) नाम के शख्स के साथ शादी कर ली है. तीनों बहनों के नाम नताशा, नताली और नादेगे हैं. जानकारी के मुताबिक, शख्स की पहली मुलाकात सबसे पहले नताली (Natalie) से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई. उसके बाद दोनों बहनों से मुलाक़ात हुई.

 Afrimax English के साथ बातचीत के दौरान बहनों ने बताया कि 'जब हमने लुविजो को बताया कि उसे हम तीनों को उससे शादी करनी है, तो वह अवाक रह गया. चूंकि वो हमसे प्यार करता था, इसलिए हमसे शादी करने को राज़ी हो गया.

वीडियो देखें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिश्ते से लुविजो के पेरेंट्स बिल्कुल खुश नहीं थे. लुविजो ने बताया कि उनके माता पिता इस शादी में मौजूद नहीं थे. लुविजो ने बताया कि वो तीनों से शादी करके बेहद खुश है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com