River Flows In You violin and piano duet: संगीत की कोई जुबान नहीं होती, न ही ये कोई सरहद को जानता है. संगीत तो बस संगीत होता है, जो एक वाद्य की भाषा समझता है. बेतार वाद्यों से निकलने वाले सुहाने सुर होठों पर मुस्कान बन कर छा जाते हैं. फिर चाहें आप इन्हें लाइव सुने या सोशल मीडिया पर सुने. संगीत की मुस्कान बिखेरने वाला ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. असल में जब ये नजारा दिख रहा होगा, तब आसपास के लोग सब भूल कर इस नजारे में खो गए थे और अब जब ये नजारा वायरल हो रहा है, तो सोशल मीडिया प्रेमी भी इस वीडियो में डूबते जा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
It's a wonderful duet!????
— Figen (@TheFigen_) November 4, 2023
Music is a universal language, it is always good for the world...pic.twitter.com/TiXDbL93QM
शानदार जुगलबंदी (This 8 years old violinist shocked everyone)
Figen नाम के ट्विटर यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स पियानो बजाता नजर आ रहा है. नजारा किसी मॉल का लगता है, जहां उसके पास एक बच्ची आती है और सवाल करती है कि, क्या वो रिवर फ्लोज इन यू की धुन बजा सकते हैं. पियानोवादक उसे धुन बजाकर दिखाता है, जिसके बाद बच्ची सवाल करती है कि क्या वो उनके साथ मिलकर वायलिन बजा सकती है. इस पर पियानो वादक खुशी-खुशी हां कहता है. इसके बाद ये बच्ची पियानो बजाना शुरू कर देती है. 8 साल की इस बच्ची का अंदाज बिलकुल एक्सपर्ट की तरह दिखता है और वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ इंजॉय करते हुए वायलिन बजाती है. बच्ची का ये अंदाज और पियानो का साथ देखकर आसपास मौजूद लोग भी थम जाते हैं और इस जुगलबंदी का मजा लेते नजर आते हैं.
दुनिया को ऐसे ही लोगों की जरूरत (River Flows In You violin and piano cover)
इस वीडियो को देखकर लोग भी संगीत की इस जुगलबंदी में डूबते चले जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'वाकई संगीत की कोई जुबां नहीं होती.' एक यूजर ने लिखा कि, 'सभी को संगीत की जुबान बोलनी चाहिए, जो बहुत मीठी होती है.' सभी यूजर्स अमेजिंग, वंडरफुल जैसे शब्द लिखकर इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं