सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको काफी सराहा जा रहा है. इस वीडियो में देखकर आपको भी समझ आ जाएगा कि जिम जाने के लिए उम्र की जरूरत नहीं पड़ती. फेसबुक पर 901 Physical Therapy ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें 72 साल की लॉरेन जिम में एक्सरसाइज कर रही हैं. फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया- मैंने लॉरेन को जिम में एक्सरसाइज करते हुए देखा. जब मैंने बर्थ सर्टिफिकेट देखा तो हैरान रह गया. क्योंकि वो 72 साल की थीं.
फेसबुक पर इस वीडियो को बहुत शेयर किया जा रहा है. अब तक 90 हजार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं. वायरल पोस्ट में एक यूजर ने कमेंट किया- 'इस महिला का स्टेमिना और फॉर्म मुझसे भी ज्यादा है. मैं भी इनकी तरह बनना चाहती हूं.' लॉरेन जो एक्सरसाइज कर रही हैं वो प्रोफेश्नल बॉक्सर फ्लॉइट मेवेदर करते हैं. वो ट्रेनिंग के दौरान ये एक्सरसाइज करते हैं. जो काफी कठिन है.
World Cancer Day: भारत के इस राज्य में तंबाकू से मर रहे हैं 90 हजार लोग, महिलाएं भी नहीं पीछे
देखें VIDEO:
1 मिनट के इस वीडियो में वो फ्लॉइड मेवेदर की तरह एक्सरसाइज कर रही हैं और बिलकुल उन्ही की तरह हाथ में भारी प्लेट्स लेकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. अब तक 70 लाख से ज्यादा व्यूज, 27 हजार से ज्यादा लाइक्स और 13 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं