Zomato Viral Post: अभी हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि, 30 सितंबर तक ये लीगल टेंडर में रहेंगे. ऐसे में लोगों ने चालाकी दिखाते हुए जोमैटो एप्लिकेशन पर कैश ऑन डिलीवरी फूड ऑर्डर कर रहे हैं. भोजन लेने के बाद लोग 2000 रुपये के नोट दे रहे हैं. इस मामले पर जोमैटो ने एक फनी ट्वीट भी किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ट्वीट देखें
since friday, 72% of our cash on delivery orders were paid in ₹2000 notes pic.twitter.com/jO6a4F2iI7
— zomato (@zomato) May 22, 2023
ट्वीट में देखा जा सकता है कि जोमैटो ने एक फोटो भी शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सोया हुआ है. शख्स 2000 रुपये के नोटों की गड्डियों पर सोया हुआ. इस तस्वीर पर जोमैटो ने एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- डिलीवरी पर कैश देने वाले ऑर्डर में से 72% ग्राहकों ने ₹2000 का नोट दिया.
इस ट्वीट पर 9 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जोमैटो पर काफी दबाव है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अब जोमैटो वाले से बैंक परेशान होंगे.
इस वीडियो को भी देखें- 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं