विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2021

70 साल की भारतीय महिला ने एक बच्चे को दिया जन्म, लोगों ने कहा- ये चमत्कार है!

चमत्कार कभी भी, कहीं भी हो सकता है. अभी हाल ही भारत में एक चमत्कार देखने को मिला है. मामला कच्छ, गुजरात के लिए है. जिस उम्र में लोग दादी-नानी बनने की होती है, उस उम्र में 70 साल की एक महिला एक बच्चे की मां बनी है.

70 साल की भारतीय महिला ने एक बच्चे को दिया जन्म, लोगों ने कहा- ये चमत्कार है!

चमत्कार (Miracles) कभी भी, कहीं भी हो सकता है. अभी हाल ही भारत में एक चमत्कार देखने को मिला है. मामला कच्छ, गुजरात के लिए है. जिस उम्र में लोग दादी-नानी बनने की होती है, उस उम्र में 70 साल की एक महिला एक बच्चे की मां बनी है. (70-year-old woman gives birth to her first child) इस ख़बर के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, वहीं अन्य सोशल मीडिया यूज़र इस ख़बर पर कमेंट्स कर रहे हैं.

ab57689g

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, IVF की मदद से गुजराज के कच्छ की 70 साल की एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉक्टरों के लिए ये बहुत बड़ा चैलेंज था. इस बुजुर्ग महिला का नाम जीवुबेन वालाभाई रबारी (Jivuben Valabhai Rabari) है. इन्होंने बहुत बड़ी हिम्मत दिखाई. पूरी दुनिया के सामने इन्होंने एक मिसाल कायम की है. 

o7dig3pg

डॉक्टरों के लाख मना करने के बाद जीवुबेन मां बनना चाहती थी

शादी के 45 साल गुजर जाने के बाग जीवुबेन मां नहीं बन पाई थीं, वो आईवीएफ तकनीक के जरिए मां बनना चाहती थीं. डॉक्टर्स ने जीवुबेन की काउंसलिंग की और समझाया कि उन्हें इस उम्र में उनके लिए गर्भ धारण करना ख़तरनाक साबित हो सकता है लेकिन जीवुबेन गर्भ धारण करना चाहती थीं. अंत में डाक्टरों को जीवुबेन की बात माननी पड़ी.

0str8qfo

जीवुबेन की सहमति के बाद डाक्टरों ने आईवीएफ की प्रक्रिया शुरु की. डॉक्टरों की निगरानी में जीवुबेन के अंदर भ्रूण विकसित करवाया गया.

डॉक्टरों ने बताया कि जीवुबेन को कोई दिक्कत नहीं थी, शरीर में भी कोई बीमारी नहीं थी, मगर 70 साल की उम्र होने के कारण उन्हें नॉर्मल डिलीवरी नहीं करवाई गई. अभी मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com