विज्ञापन

600 साल पुराने रहस्य से हटा पर्दा, इटली के इस महल में मिली लियोनार्डो दा विंची की गुप्त सुरंगें

वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्हें इटली के इस प्रसिद्ध महल के नीचे से लियोनार्डो दा विंची से जुड़ी कुछ गुप्त सुरंगें मिली हैं.

600 साल पुराने रहस्य से हटा पर्दा, इटली के इस महल में मिली लियोनार्डो दा विंची की गुप्त सुरंगें
इटली के इस महल में मिली लियोनार्डो दा विंची की गुप्त सुरंगें

दुनिया रहस्यों से भरी हुई है और जैसे-जैसे इनका खुलासा हो रहा है, लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है. वैज्ञानिक अपनी नई-नई खोज से दुनिया को आश्चर्य में डाल रहे हैं. अब वैज्ञानिकों की एक टीम ने अपनी नई खोज से दुनिया को फिर चौंकाने का काम किया है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने इटली के एक महल के आर्किटेक्चर स्ट्रक्चर का पता लगाया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस महल के नीचे कुछ अंडरग्राउंड रास्ते हो सकते हैं. वैज्ञानिकों की यह खोज लियोनार्डो दा विंची द्वारा 1495 में बनाए गए एक स्केच पर बेस्ड बताए जा रही हैं. इस महल को लेकर दावा किया जाता रहा है कि इटली के चित्रकार, वैज्ञानिक और वास्तुकारों ने सैनिकों के लिए ऐसी सुरंगों का खाका तैयार किया था, ताकि सेंध लगने की स्थिति में वो यहां से बचकर निकल सकें.

क्या बोले वैज्ञानिक (Scientists have uncovered Hidden Structures)

पोलीटेक्निको डि मिलानो या मिलान पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी ने ग्राउंड-पेनेट्रेटिंग रडार और लेजर स्कैनिंग का इस्तेमाल कर 15वीं शताब्दी के स्फोर्जा किले के अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर को डिजिटल बनाने के लिए 2021 से 2023 तक कई सर्वेक्षण किए. रिसर्चर फ्रांसेस्का बायोलो ने बताया है, 'हमारे निष्कर्ष से पता चला है कि हमारे शहरों का इतिहास कितना पुराना और गहरा है, ऐसे में अपने इतिहास और वास्तुकला को समझकर अपनी सांस्कृतिक और वास्तुकला को संरक्षित कर सकते हैं और इसके महत्व को समझ सकते हैं.

लियोनार्डो दा विंची एक सैन्य वास्तुकार (Leonardo da Vinci as a Military Architect)
ऐसा माना जाता है कि कई नामी-गिरामी इतालवी शख्सियतों ने 1400 के दशक के अंत में ड्यूक लुडोविको स्फोर्जा के दरबार में बतौर सदस्य महल में समय बिताया था. यहां ड्यूक ने कलाकार को एक पेंटिंग बनाने का काम सौंपा था और इस दौरान दा विंची ने रक्षात्मक संरचनाओं की पेंटिंग बनाई थी, जो स्फोर्जा किले के लेआउट से काफी मिलती जुलती थी. लियोनार्डो दा विंची विशेषज्ञ डॉ. फ्रांसेस्का फियोरानी ने बताया, लियोनार्डो के मामले में, हम जानते हैं कि उनके अधिकांश चित्र, विशेष रूप से वास्तुकला के चित्र उनकी दिमागी उपज थे और उनके कई इनोवेटिव बिल्डिंग आइडिया भी थे, जिन्हें लेकर कहा जा सकता है कि उनकी ये पेटिंग किसी इमारत को ध्यान में रखकर तैयार नहीं की गई थीं.

महल के नीचे गुप्त सुरंगें (Secret tunnels under a castle)

जब बायोलो और उनकी टीम महल के प्रसिद्ध अंडरग्राउंड रास्ते को डिजिटल बनाने के लिए काम कर रही थी, तो उन्हें एक दूसरी गुप्त सुरंग भी मिली, जिसका वैज्ञानिक सालों से अनुमान लगा रहे थे. बायोलो ने बताया कि पहली सुरंग के समानांतर दूसरा मार्ग सतह से तीन फीट नीचे बनाया गया था और हो सकता है कि सैनिकों ने इस रास्ते का इस्तेमाल दुश्मन से बचकर निकलने के लिए किया हो. वैज्ञानिकों को संदेह है कि महल के नीचे और भी कई ऐसे रास्ते होंगे, लेकिन उनका नक्शा बनाना मुश्किल है, क्योंकि स्फोर्जा महल आज के आकार से छह गुना बड़ा हुआ करता था. वहीं, नेपोलियन युद्धों के दौरान और 19वीं सदी के अंत में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे यहां की संरचनाएं बदल गईं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: