यह ख़बर 05 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लोकसभा के 60 साल पूरे होने पर विशेष सत्र

खास बातें

  • लोकसभा के पहले सत्र के 60 साल पूरे होने के मौके पर 13 मई को लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।
दिल्ली:

लोकसभा के पहले सत्र के 60 साल पूरे होने के मौके पर 13 मई को लोकसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल करेंगी।

देश में 17 अप्रैल 1952 को पहले आम चुनाव हुए थे जिसके बाद 13 मई को लोकसभा का पहला सत्र शुरू हुआ था। इस मौके पर होने वाले तीन दिन के समारोह का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल कर सकती हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लोकसभा के सचिव जनरल टी के विश्वनाथ ने बताया कि ये स्पीकर मीरा कुमार का आइडिया है वह चाहती हैं कि संसद के इस विशेष सत्र में ऐसे मुद्दों पर चर्चा हो जो आम मसलों से हटकर हो इसलिए संसद के इस सत्र में मिलेनियम विकास लक्ष्य और मानव विकास सूचकांक जैसे मसलों पर चर्चा होगी।