विज्ञापन

फैमिली फंक्शन में 5 साल के बच्चे ने एक सांस में लगाए ऐसे पक्के सुर, वीडियो देख बोले लोग- ये तो वाइल्डफायर है

एक फैमिली फंक्शन में इस छोटू सिंगर ने ऐसे सुर लगाए कि देखने वालों की इससे नजर नहीं हट रही है. देखें कमाल का वायरल वीडियो.

फैमिली फंक्शन में 5 साल के बच्चे ने एक सांस में लगाए ऐसे पक्के सुर, वीडियो देख बोले लोग- ये तो वाइल्डफायर है
क्यूट बच्चे ने गायकी में छोटा बड़े बड़ों को पीछे

Kid Singing Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो मनोरंजन की कोई कमी नहीं हैं. आए दिन एक ना एक रील वायरल होती रहती है, जो सबकी जुबां पर रट जाती है. इस बीच सोशल मीडिया पर 5 साल के एक बच्चे ने अपनी गायकी से गदर मचा रखा है. तकरीबन 5 साल का यह बच्चा हाथ में माइक पकड़ ऐसे सुर लगा रहा है कि बड़े-बड़े सिंगर भी इसे देख सलाम ठोक दें. अब इस बच्चे की सिंगिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है.

छोटू सिंगर ने लगाए पक्के सुर (Kid Singing Viral Video)

वीडियो में देखेंगे कि फैमिली फंक्शन में गेस्ट के बीच ड्रम सेट पर नीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहने यह बच्चा अपने ही सुर लगा रहा है. यह बच्चा साउथ भाषा में एक ही सांस में गाना गा रहा है और इसके आस-पास बैठे और खड़े सभी गेस्ट की नजर इस पर टिकी हुई है. वहीं, इस बच्चे के सुर इधर से उधर नहीं हो रहे हैं. इतना ही नहीं लिटिल चैंप सिंगर के आस-पास के गेस्ट यह क्यूट मोमेंट अपने कैमरे में भी रिकॉर्ड कर रहे हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जो भी देख रहा है, बिना रिएक्ट किए नहीं जा रहा है. इस वीडियो पर अब तक 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों को भाया छोटू सिंगर (Kid Singing Video)

लिटिल चैंप सिंगर के इस वीडियो पर फायर और तालियों वाले इमोजी की कमेंट्स बॉक्स में बाढ़ आ गई है. वहीं, कइयों ने बच्चे के एनर्जी लेवल पर लाफिंग इमोजी भी कमेंट बॉक्स में पोस्ट किये हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'माशाल्लाह'. दूसरा लिखता है, 'लिरिक्स समझ नहीं आ रहे हैं, लेकिन छोटू फायर है'. तीसरे यूजर ने इस बच्चे को एटम बम बताया है. एक ने लिखा है, नेक्स्ट लेवल स्टार बॉय'. एक और ने लिखा है, 'ये तो वाइल्डफायर है'. अब लोग कमेंट बॉक्स में छोटू सिंगर की ऐसी ही तारीफ कर रहे हैं.

ये भी देखें:-मार्केट में आई चिकन टिक्का वाली चॉकलेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com