विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

इज़रायल में मिला 5 लाख साल पुराना हाथी का दांत, 8 फीट लंबाई और वजन 150 किलो है

एवी लेवी उत्खनन के निदेशक हैं. उन्होंने कहा है कि 'दांत सीधे दांत वाले हाथी का है, जो लगभग 4,00,000 साल पहले हमारे क्षेत्र से विलुप्त हो गए थे. एवी ने और जानकारी देते हुए कहा कि हाथी दांत के बगल में पत्थर के औजार भी मिले हैं, संभव बै कि यह जानवरों को काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा.'

इज़रायल में मिला 5 लाख साल पुराना हाथी का दांत, 8 फीट लंबाई और वजन 150 किलो है

इजराइल में 5 लाख साल पुराना हाथी का एक दांत मिला है. इस ख़बर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ये वाकई में सच है. DW की एक ख़बर के मुताबिक, शोधकर्ताओं (पुरातत्वविदों) को विलुप्त हो चुके एक हाथी का दांत मिला है, जोकि लगभग 5 लाख साल पुराना बताया जा रहा है. एक्सपर्ट की माने तो दांत की लम्बाई 2.6 मीटर (8.5 फुट) और वजन 150 किलो (330 पाउंड) है. ख़बर के मुताबिक, हाथी का यह दांत जीव वैज्ञानिक ईटन मोर ने दक्षिणी इजराइल के एक गांव रेवाडिम के पास उत्खनन स्थल पर खोजा है.

एवी लेवी उत्खनन के निदेशक हैं. उन्होंने कहा है कि 'दांत सीधे दांत वाले हाथी का है, जो लगभग 4,00,000 साल पहले हमारे क्षेत्र से विलुप्त हो गए थे. एवी ने और जानकारी देते हुए कहा कि हाथी दांत के बगल में पत्थर के औजार भी मिले हैं, संभव बै कि यह जानवरों को काटने के लिए इस्तेमाल किया जाता होगा.'

लेवी ने इस हाथी के दांत के बारे में विशेष रूप से जानकारी देते हुए कहा कि, इस क्षेत्र में रहने वाले प्रागैतिहासिक मनुष्यों की पहचान-अफ्रीका से एशिया और यूरोप के बीच एक पुल की तरह हैं. जो कि एक रहस्य है. इतिहासकार ने कहा, ''हमें यहां लोगों के अवशेष नहीं मिले हैं. हम उनके भौतिक सांस्कृतिक पाए हैं. जो उन्होंने इस्तेमाल के बाद कचरे के रूप में फेंक दिया था. फिर चाहे जानवरों की हड्डियां हों यह फिर खास औजार.'' 

शोधकर्ताओं ने दांत के आकर के आधार पर यह भी अंदाजा लगाया गया है कि  उस समय हाथी 16 फीट लंबे होते थे. यह आज के हाथियों से काफी लंबे होते थे. फिलहाल इस खोज ने सबको हैरत में डाल दिया है. लोगों को यह नई जानकारी भा रही है.

देखें वीडियो- सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का किया एलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Giant Elephant, Israeli Archaeologists, Rare 500, 000-year-old Elephant Tusk, Mediterranean, 5 लाख साल पुराना हाथी, हाथी की खबरें, वायरल स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com