
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों को हमेशा कुछ न कुछ नया कंटेंट मिलता ही रहता है. कई कंटेंट तो बहुत ही अच्छे होते हैं वहीं कई ऐसे कंटेंट होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिमाग चकरा जाता है. दिमाग चकराने वाली तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ऑप्टिकल इल्यूजन खूब वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में अंग्रेजी के तीन शब्द छिपे हुए हैं. अगर आपकी नज़रें हैं तो तेज तो इसमें छिपे तीन शब्दों को खोज दें. हालांकि ये बहुत ही ज्यादा मुश्किल भरा कार्य है, मगर ध्यान से देखने पर आप इसकी सच्चाई जान पाएंगे.
तस्वीर देखें

हमको मालूम है कि आपको इस तस्वीर ने परेशान कर रखा होगा. आपको पता ही नहीं चला होगा कि आखिर इस तस्वीर में कौन से अंग्रेजी के तीन शब्द छिपे हुए हैं. ये एक मायाजाल है. इसकी सच्चाई जानने के लिए आपको ध्यान से देखने की जरूरत है. तस्वीर को कहीं सेव कर लें फिर ध्यान से देखें, आपको सच्चाई पता चल जाएगी. वैसे आपको एक हिंट्स देता हूं. इस तस्वीर में जो तीन शब्द अंग्रेजी के छिपे हुए हैं, उसका अर्थ होता है- लुकाछिपी
अगर अभी भी समझ में नहीं आया हो तो अब हम बता देते हैं. डॉट्स के बीच अंग्रेजी में Hide and seek लिखा हुआ है. अब ध्यान से देखिए पूरा दिख जाएगा. अब यही टेस्ट अपने अन्य साथियों से लीजिए. उन्हें ये स्टोरी शेयर करिए.
वीडियो देखें- VIDEO: मध्य प्रदेश के हैंडपंप से पानी की जगह क्यों निकल रही थी शराब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं