वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को राज्यसभा में विकास दर पर बात करते हुए कहा था कि इसमें कमी आई है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मंदी है. हालांकि, उनका यह भाषण राज्यसभा में मौजूद कुछ लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया और वो उनके पीछे सोते हुए नजर आए. खबर के मुताबिक केंद्रीय कौशल विकास मंत्री, महेंद्र नाथ पांडे तब तक शांति से सोते रहे जब तक कि किसी ने पीछे से आकर उन्हें नहीं जगाया. वहीं वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी बीच बीच में झपकी लेते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री का बड़ा बयान- विकास दर कम हुई, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि मंदी है
इसके कुछ ही देर बाद ट्विटर पर लोगों ने राज्यसभा में सो रहे लोगों पर मजेदार मीम्स बनाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ''निर्मला जी पार्लियामेंट में आपके साथ के मंत्री सो रहे हैं क्योंकि आपका भाषण इतना मजेदार है...वृद्धि दर गिरी है लेकिन मंदी नहीं है''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''वृद्धि दर सो रही है''. देखें और भी कई मजेदार ट्वीट्स:
Madam ji @nsitharaman your fellow parliamentarian is actually sleeping .. that is how awesome your speech was .. ‘ growth down but no recession ‘ #NirmalaSitharaman #economy https://t.co/qVzZTQH960
— Abhilash (@knowabhilash) November 27, 2019
Growth is sleeping . pic.twitter.com/W8TZnRn93F
— kumar animesh (@kumaranimeshadd) November 28, 2019
Who is this guy #sleeping while our #finance minister @nsitharaman is trying so hard to explain away the wrong definition of twin balance sheet to the country from @rajyasabhatv #IndiaEconomy @PMOIndia #Pastmybedtime pic.twitter.com/atGE34F5OQ
— Rajdeep (@RajdeepB) November 27, 2019
Not only economy she even made ministers fall asleep pic.twitter.com/mQWbnZEemU
— Nенr_wно (@Nehr_who) November 27, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं