यह ख़बर 22 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मेट्रो कार्ड दिखाइए और पुस्तकों पर पाइए 15 फीसदी रियायत

नई दिल्ली:

मेट्रो से सफर करने वाले लोगों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों और कर्मचारियों को रियायती दर पर पुस्तकें मुहैया करने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के साथ एक करार किया है।

डीएमआरसी और एनबीटी ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जिसके मुताबिक दोनों संगठन अपने अपने परिसरों में एक दूसरे को अपनी प्रमोशनल गतिविधियां करने देंगे।

इसके तहत चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर पुस्तकों की दुकानें खोली जाएंगी। वहीं, पुस्तक मेले के दौरान मेट्रो कार्ड की बिक्री को प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस पायलट परियोजना के तहत एनबीटी मेट्रो बुक शॉप कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर 14 नवंबर से खोली जाएंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहां मेट्रो कार्ड दिखाने पर एनबीटी अपनी पुस्तकें 15 फीसदी रियायत पर देगा।