
एक दिन के लिए स्कूल की मानद प्राचार्य बनाई गई 14 वर्षीय बालिका. तस्वीर: प्रतीकात्मक
रांची:
पूर्वी सिंहभूम के दुरकु गांव के उच्च विद्यालय की एक प्रतिभाशाली 14 वर्षीय बालिका को एक दिन के लिए स्कूल की मानद प्राचार्य बनाया गया. अपने अनुभव को बयां करते हुए प्रियंका मुरमू ने कहा कि वह अपने अकादमिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी और एक दिन वास्तव में इस पद तक पहुंचेगी. प्रियंका को स्कूल प्राचार्य सुनील यादव और गांव के मुखिया लक्ष्मी चरण सिंह प्राचार्य के चैंबर तक लेकर गए. वह प्राचार्य की कुर्सी पर बैठी और स्कूल की प्रार्थना में शामिल हुई. दसवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका ने सभी कक्षाओं का दौरा किया, मध्यान्ह भोजन की तैयारी का जायजा लिया और छात्रों को परोसे जाने से पहले भोजन चखा. एक दिन के लिए स्कूल प्राचार्य बनाने का विचार उप जिलाधिकारी संजय कुमार पांडे का था.
जब सात साल का सूरज बना पुलिस इंस्पेक्टर
मालूम हो कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पहले भी ऐसे काम किए जाते रहे हैं. कोलकाता के न्यूटाउन थाने में सात साल के सूरज को पुलिस इंस्पेक्टर बनाए जाने की बात सुर्खियों में रही थी. सूरज को ब्लड कैंसर है. पुलिस ने उसकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए यह किया ताकि उसके इलाज में कुछ मदद की जा सके. सूरज बड़ा होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है.
इनपुट: भाषा
जब सात साल का सूरज बना पुलिस इंस्पेक्टर
मालूम हो कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पहले भी ऐसे काम किए जाते रहे हैं. कोलकाता के न्यूटाउन थाने में सात साल के सूरज को पुलिस इंस्पेक्टर बनाए जाने की बात सुर्खियों में रही थी. सूरज को ब्लड कैंसर है. पुलिस ने उसकी ख्वाहिश पूरी करने के लिए यह किया ताकि उसके इलाज में कुछ मदद की जा सके. सूरज बड़ा होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं