विलक्षण प्रतिभा : 11 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा देकर आया है अगस्त्य जायसवाल

विलक्षण प्रतिभा : 11 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा देकर आया है अगस्त्य जायसवाल

विलक्षण प्रतिभाएं : हैदराबाद में रहने वाला अगस्त्य जायसवाल, अपनी बहन नैना जायसवाल के साथ...

हैदराबाद:

कहते हैं, कुदरत हमेशा हैरान करती रहती है, और इंसान भी प्रकृति की एक ऐसी रचना है, जिसने कभी भी इंसानों को ही हैरान करना बंद नहीं किया है... ऐसा कई बार साबित हुआ है कि इंसानी दिमाग की कोई हद, कोई सीमा नहीं होती... हाल ही में हैदराबाद में अगस्त्य जायसवाल के रूप में एक ऐसी ही विलक्षण प्रतिभा सामने आई, जब सिर्फ 11 साल की उम्र में उसने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी...

हैदराबाद के यूसुफगुडा में सेंट मेरी'ज़ जूनियर कॉलेज के छात्र अगस्त्य ने नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य विषयों के साथ हैदराबाद के ही जुबली हिल्स इलाके में चैतन्य जूनियर कलाशाला में 12वीं कक्षा की परीक्षा दी...

अगस्त्य जायसवाल की कहानी में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि वह अपने परिवार में अकेला बच्चा नहीं है, जिसमें ऐसी अद्भुत प्रतिभा मौजूद है... दरअसल, अगस्त्य अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल का छोटा भाई है, जो खुद भी पीएचडी (डॉक्टरेट) उपाधि के लिए एनरोल करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी के रूप में जानी जाती है...

मिलती रही ख़बरों के मुताबिक, नैना जायसवाल ने राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि उस्मानिया यूनिवर्सिटी से उस समय हासिल कर ली थी, जब वह मात्र 15 साल की थी...

(इनपुट पीटीआई से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com