विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

विलक्षण प्रतिभा : इस बच्चे ने महज 11 साल की उम्र में पास की 12वीं की परीक्षा

विलक्षण प्रतिभा : इस बच्चे ने महज 11 साल की उम्र में पास की 12वीं की परीक्षा
हैदराबाद के 11 साल के छात्र अगस्त्य जायसवाल ने 63% अंक के साथ 12वीं की परीक्षा पास की
  • अगस्त्य जायसवाल ने 9 साल की उम्र में पास की थी एसएससी परीक्षा
  • 12वीं की परीक्षा में अगस्त्य को 63 फीसदी अंक हासिल हुए
  • 'इतनी कम उम्र में यह कारनाम करने वाला राज्य का पहला छात्र'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: विलक्षण प्रतिभा के धनी अगस्त्य जायसवाल ने 11 साल की उम्र में 12 वीं कक्षा की परीक्षा पास करने की अनूठी उपलब्धि हासिल की है. अगस्त्य के पिता अश्विनी कुमार ने कहा कि उसने 63 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षा पास की.

उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा राज्य का पहला व्यक्ति है, जिसने इतनी कम उम्र में यह परीक्षा पास की है. कुमार ने कहा कि अगस्त्य ने एसएससी की परीक्षा 2015 में नौ साल की आयु में पास की थी और उसके बाद तेलंगाना एसएससी बोर्ड से परीक्षा में बैठने के लिए अनुमति मांगी थी. कुमार ने कहा कि लेकिन इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने के लिए इस तरह की किसी विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है.

इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि 12 वीं कक्षा की परीक्षा में उपस्थित हो रहे छात्र को सिर्फ विषय, परीक्षा के माध्यम और दूसरी भाषा से संबंधित सूचना देनी होती है, न कि आयु की. उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड अन्य सूचना के लिए एसएससी के आंकड़े पर निर्भर करता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com