गणतंत्र दिवस के मौके पर एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई ड्रोन्स आपस में मिलकर बेहतरीन नज़ारा पेश कर रहे हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इस तरह के दृश्य देखने को मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और राष्ट्रपति भवन को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. साथ ही साथ राष्ट्रपति भवन में शाम को ड्रोन ने अलग-अलग आकृतियां बनाई और आसमान में अद्भुत नजारा पेश किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो देखें
#WATCH Drone formations at Vijay Chowk in Delhi on #RepublicDay pic.twitter.com/OGNAenlES3
— ANI (@ANI) January 26, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में भारत के मानचित्र देखने को मिल रहे हैं. वहीं महात्मा गांधी की तस्वीर भी देखने को मिली है. दिल्ली के विजय चौक पर भारत निर्मित 1000 ड्रोन का रिहर्सल भी किया गया जिससे पूरा आसमान जगमगा गया. रिहर्सल के दौरान यह ड्रोन नेशनल वॉर मेमोरियल की तस्वीर बनाते हुए दिखे. बता दें कि 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह में ड्रोन पहली बार इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे.
दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और राष्ट्रपति भवन को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। #RepublicDay pic.twitter.com/Nw1Tr6p66r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2022
सोशल मीडिया पर समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोग बहुत ज़्यादा कमेंट्स कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं