विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2020

WWE लेजेंड 'कमला' का हुआ निधन, चेहरे पर पेंट कर रिंग में फाइट करने उतरते थे

WWE रेस्लर जेम्स हैरिस उर्फ कमला (Wrestler James Kamala Harris) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. WWE ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है.

WWE लेजेंड 'कमला' का हुआ निधन, चेहरे पर पेंट कर रिंग में फाइट करने उतरते थे
WWE लेजेंड 'कमला' का हुआ निधन, चेहरे पर पेंट कर रिंग में फाइट करने उतरते थे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
WWE लेजेंड 'कमला' का हुआ निधन
अपने करियर में 400 से ज्यादा फाइट किए
चेहरे पर पेंट कर विरोधी फाइटर्स को डराते थे 'कमला'

WWE रेस्लर जेम्स हैरिस उर्फ कमला (Wrestler James Kamala Harris) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. डब्लू डब्लू ई (WWE)  ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. रेस्लर जेम्स हैरिस उर्फ कमला ऐसे रेस्लर रहे थे जिन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE)  में अपना अलग मुकाम हासिल किया था. रिंग में कमला अपने चेहरे पर पेंट कर उतरते थे और विरोधियों से लड़ते थे. अपने रेस्लिंग के करियर में कमला ने दिग्गज हल्क होगन, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट के साथ फाइट की. जेम्स हैरिस उर्फ कमला (Wrestler James Kamala Harris) 2006 तक वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेस्लिंग में अपनी भागीदारी देते रहे थे. WWE ने ट्वीट कर जेम्स हैरिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कमला 80 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं. उनका WWE में वर्चस्व 1992-93 तक रहा. अपने रेस्लिंग करियर में कमला ने 400 से ज्यादा मैच खेले थे.

सोशल मीडिया पर भी जेम्स हैरिस के निधन की चर्चा हो रही है. लोग WWE लैजेंड को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बातें ट्वीट के जरिए लिख रहे हैं. बता दें कि जेम्स हैरिस उर्फ कमला WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं. इस महान दिग्गज ने कई सालों तक WWE में काम किया है और ढेरों मैच खेले. उनके निधन ने पूरा WWE खेमा शोकाकुल है. जेम्स हैरिस उर्फ कमला काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: