
WWE रेस्लर जेम्स हैरिस उर्फ कमला (Wrestler James Kamala Harris) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. डब्लू डब्लू ई (WWE) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है. रेस्लर जेम्स हैरिस उर्फ कमला ऐसे रेस्लर रहे थे जिन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) में अपना अलग मुकाम हासिल किया था. रिंग में कमला अपने चेहरे पर पेंट कर उतरते थे और विरोधियों से लड़ते थे. अपने रेस्लिंग के करियर में कमला ने दिग्गज हल्क होगन, द अंडरटेकर और आंद्रे द जाइंट के साथ फाइट की. जेम्स हैरिस उर्फ कमला (Wrestler James Kamala Harris) 2006 तक वर्ल्ड क्लास चैम्पियनशिप रेस्लिंग में अपनी भागीदारी देते रहे थे. WWE ने ट्वीट कर जेम्स हैरिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कमला 80 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं. उनका WWE में वर्चस्व 1992-93 तक रहा. अपने रेस्लिंग करियर में कमला ने 400 से ज्यादा मैच खेले थे.
#RIPKamala
— A.J. Kirsch (@AJKirsch) August 10, 2020
James Harris made me pop every single time I watched Kamala.
An unforgettable character and one of the reasons pro wrestling has always been so much fun.
Kamala, The Ugandan Giant was a unforgettable character, and the man behind it, James Harris invested so much into it. You rarely see someone tap into a character as perfectly as he did.
— Andrew Everett is more athletic than you (@_AndrewEverett) August 10, 2020
Condolences to his family, and friends.#RIPKamala
Look back at the memorable career of Kamala, "The Ugandan Giant," with these classic photos.https://t.co/tEqmciumam
— WWE (@WWE) August 10, 2020
सोशल मीडिया पर भी जेम्स हैरिस के निधन की चर्चा हो रही है. लोग WWE लैजेंड को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बातें ट्वीट के जरिए लिख रहे हैं. बता दें कि जेम्स हैरिस उर्फ कमला WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं. इस महान दिग्गज ने कई सालों तक WWE में काम किया है और ढेरों मैच खेले. उनके निधन ने पूरा WWE खेमा शोकाकुल है. जेम्स हैरिस उर्फ कमला काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे.
GOD BLESS THE KAMALA HE ALWAYS PUT ON A SHOW FOR THE FANS GOOD BIG MAN WHO WORKED THE GIMMICK BETTER THEN MOST IT BREAK MY HEART #ripkamala pic.twitter.com/8hFybhctSq
— The Iron Sheik (@the_ironsheik) August 10, 2020