
- रितु फोगाट कांस्य से चूकीं
- रितु फोगाट 50 किग्रा11-0 से हारीं
- नवजोत कौर भी रेपचेज में पहुंची
यहां जारी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बुधवार को भारत की महिला पहलवान रितु फोगाट कांस्य पदक जीतने से चूक गईं जबकि रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और पूजा ढांडा के अपने-अपने वर्ग के रेपचेज में पहुंचने से भारत के लिए कांस्य की उम्मीदें जग गई. रितु ने महिलाओं की 65 किग्रा के रेपचेज में बुल्गारिया की सोफिया रिस्तोवा को रोमांचक मुकाबले में 9-8 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई.
Wasn't an easy bout but made it look so. Sakshi charges into the quarterfinals of UWW World Championships 2018.#insidesport #UWW #BudaWrestle2018 #Budapest2018 #SakshiMalik @SakshiMalik pic.twitter.com/NP3CaeqfrP
— InsideSport (@InsideSportIND) October 24, 2018
कांस्य मुकाबले में उन्हें पिछले साल अंडर-23 विश्व खिताब जीतने वाली जापान की आयना गेम्पेय से 3-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी और वह कांस्य पदक जीतने से चूक गईं. दूसरे मुकाबले में 68 किग्रा में नवजोत कौर भी रेपचेज में पहुंची. उन्होंने पहले राउंड में कोरिया की युन्सिल जांग को 10-0 से हराया. लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें कनाडा की ओलिविया ग्रेस से 0-11 से हार का सामना करना पड़ा और वह कांसा जीतने से महरूम रह गईं. महिलाओं की ही 62 किग्रा में साक्षी को क्वार्टरफाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन जापान की युकाको क्वाई से 2-16 से करारी मात खानी पड़ी. हालांकि युकाको के फाइनल में पहुंचने से साक्षी को रेपचेज में पहुंचने का मौका मिल गया.
यह भी पढ़ें: WWE का यह सुपरस्टार पहलवान बनने जा रहा है 'वॉचमैन'
In Women's FS, among the 4 Indians Ritu qualified for Repechage in 65 Kg while Navjot, Rajni and Kiran lost in 1/8. All the best to Indian women wrestlers tomorrow.
— India and Sports (@mysportspitch) October 23, 2018
50kg Ritu
53kg Pinki
57kg @poojadhanda0007
62kg @SakshiMalik #BudaWrestle2018 @FederationWrest pic.twitter.com/QSBiiLI0lC
रितु फोगाट को 50 किग्रा में पिछले साल 48 किग्रा में खिताब जीतने वाली जापान की युई सुसाकी ने क्वार्टरफाइनल में 11-0 से हराया. हालांकि यहां भी सुसाकी के फाइनल में पहुंचने से रितु को रेपचेज में अपना स्थान पक्का करने का मौका मिल गया. रेपचेज में रितु का सामना रोमानिया की एमिलिया एलीना से होगा. इसके अलावा सीमा को 55 किग्रा में, सरिता को 59 किग्रा में, रजनी को 72 किग्रा में और किरण को 76 किग्रा में हार का मुंह देखना पड़ा.
VIDEO: इसी साल एशियाई खेलों में सुशील कुमार ने सबसे ज्यादा निराश किया था.
वहीं, 57 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता पूजा को चीन की नींगनींग रोंग ने रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित किया. यहां भी रोंग के फाइनल में पहुंचने से पूजा को रेपचेज में खेलने का मौका मिल गया. इसके अलावा 53 किग्रा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पिंकी को पोलैंड की कतरजायना क्राज्विक ने 7-2 से मात दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं