विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2019

व‍िवेक सुहाग संग व‍िवा‍ह बंधन में बंधी 'दंगल' गर्ल Babita Phogat, इस कारण सात के बजाय ल‍िए आठ फेरे..

व‍िवेक सुहाग संग व‍िवा‍ह बंधन में बंधी 'दंगल' गर्ल Babita Phogat, इस कारण सात के बजाय ल‍िए आठ फेरे..
Babita Phogat और Vivek Suhag की शादी बलाली गांव में सादे समारोह में हुई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आठ फेरे लेकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का द‍िया संदेश
पर‍िजनों के अलावा कई व‍िदेशी रेसलर भी हुए शाम‍िल
साधारण तरीके से हुआ शादी का कार्यक्रम
भिवानी:

Babita phogat marriage:'दंगल' गर्ल बबीता फोगाट (Babita Phogat) रविवार देर शाम आठ फेरे लेकर भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग (Vivek Suhag)के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों ने सात फेरों की बजाय आठ फेरे लेकर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया. मशहूर मह‍िला रेसलर बबीता की व‍िवेक सुहाग के साथ शादी बलाली गांव में बड़े ही साधारण तरीके से संपन्न हुई. समारोह में परिवार के अलावा कई विदेशी पहलवान भी मौजूद रहे. शादी समारोह को लेकर दोनों ही परिवारों में पिछले एक सप्ताह से तैयारियां जोरों पर थीं. शाम करीब साढ़े सात बजे बारात बलाली पहुंची जहां बबीता के परिवार के लोगों ने दूल्हे विवेक और शादी में आए मेहमानों के लिए खास तौर पर हरियाणवी देसी खाना तैयार कराया जिसमें देशी घी का हलवा, सरसों का साग, खीर-चूरमा, बाजरा रोटी, चटनी सहित सभी व्यंजन थे.

जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं पा सके, वह सम्मान विनेश फोगाट को मिल गया

शादी बिना दान-दहेज और साधारण रीति-रिवाज तथा तमाम हिंदू रस्मों के साथ संपन्न हुई. परिजनों ने बताया कि इस शादी को लेकर दोनों ही परिवार बहुत खुश हैं. रविवार को हुई शादी में सिर्फ 21 बाराती ही आए और साधारण तरीके से शादी का कार्यक्रम हुआ. दो दिसंबर यानी सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से दिल्ली में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों के आलवा मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक नेताओं, देशी और विदेशी पहलवानों के आने की उम्मीद है. खुद बबीता और विवेक सुहाग ने तमाम बड़ी हस्तियों से मिलकर उन्हें न्‍यौता दिया था. गौरतलब है क‍ि बबीता (Babita Phogat) की करीब पांच साल से दिल्ली के नजफगढ़ के विवेक सुहाग से दोस्ती थी. दोनों की मुलाकात दिल्ली ताज होटल में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदली. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार से रिश्ते को लेकर बात की और शादी करने की इच्छा जताई. इसी साल दो जून को दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी. चरखी दादरी जिले के गांव बलाली निवासी बबीता फोगाट और विवेक झज्जर जिले के गांव मातनहेल के मूल निवासी हैं. विवेक अब दिल्ली के नजफगढ़ में रह रहे हैं. भारत केसरी खिताब जीत चुके पहलवान विवेक भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: