
28 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई रेसलर रिया रिप्ली 2017 से WWE रेसलिंग कर रही हैं, वह दो बार वूमेन वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं और 380 से ज्यादा खिताब उनके नाम हैं. रिंग में रिया का अंदाज कुछ अलग ही होता हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें जीत के बाद वह रिंग के अंदर ही विक्ट्री नेप लेती नजर आईं और यूजर्स भी इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं कि कैसे कोई इन्हें ना पसंद कर सकता हैं, आइए आपको दिखाते हैं रिया का यह प्यारा सा वीडियो.
ऑस्ट्रेलिया रेसलर का वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर wwedeutschland नाम से बने पेज पर ऑस्ट्रेलिया की रेसलर रिया रिप्ली का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. जिसमें वह ब्लैक कलर का स्पोर्ट्स वियर पहने नजर आ रही हैं और रिंग के अंदर एक टेबल पर सोती दिख रही हैं. जैसे ही आजू-बाजू शोर सुनाई दिया, वह उठी और एकदम सरप्राइज हो गईं. दरअसल, यह शोर उनकी जीत का है, इसके बाद वह खड़ी होकर रिंग के चारों तरफ घूमते हुए अपनी जीत का जश्न मनाती दिखीं.
यूजर्स बोले कैसे कोई करे ना पसंद
इंस्टाग्राम पर रिया रिप्ली यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 187000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा मुझे नहीं पता कैसे लोग इन्हें नफरत कर सकते हैं. इसी तरह से सैकड़ों यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर कमेंट कर अपने दिल की बात कही और उन्हें फेवरेट रेसलर भी बताया. बता दें कि रिया रिप्ली WWE में सबसे फेमस रेसलर में से एक बन चुकी हैं, उनके अनोखे लुक के कारण वह हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनका असली नाम डैमी बेनेट हैं, उनकी हाइट 5 फुट 7 इंच है और 10 साल से ज्यादा समय से वह रेसलिंग कर रही हैं. जून, 2024 में उन्होंने AEW रेसलर बडी मैथ्यूज से शादी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं