विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2011

चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ अमेरिका दौरे पर पहुंचे

वाशिंगटन: चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ मंगलवार को अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जु़ड़े विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे। वाशिंगटन के एंड्रयू वायु सेना हवाई अड्डे पर उतरे जिंताओ की आगवानी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने की। मंगलवार शाम को जिंताओ को ओबामा और बिडेन के साथ भोज में शामिल होने का कार्यक्रम निर्धारित था। बुधवार सुबह जिंताओ व्हाइट हाउस पहुंचकर आधिकारिक दौरे की शुरुआत करेंगे। स्वागत समारोह के बाद वह यहां ओबामा से वार्ता करेंगे और उसके बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बुधवार शाम को जिंताओ अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा विदेशी नेताओं को दिए जाने वाले राजकीय भोज में हिस्सा लेंगे। दोनों नेताओं के बीच विभिन्न आर्थिक और मौद्रिक मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम और कोरियाई महाद्वीप में पिछले कुछ महीनों में पैदा हुए तनाव पर वार्ता होने के आसार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हू जिंताओ, चीन, अमेरिका दौरा